अंबिकापुर: प्रदेश के उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव ने छत्तीसगढ़ के 90 विधानसभा में से एक विधानसभा में कोई दखल और कोई जवाबदारी नही लेने की बात कही है. उस विधानसभा से पार्टी हारे या जीते कोई जवाबदेही नही होगी.
आपको बता दें कि बलरामपुर जिले के सामरी विधानसभा क्षेत्र के राजपुर में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ने कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं से मुलाक़ात की. इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने इशारों-इशारों में ही एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहाँ है कि आगामी विधानसभा चुनाव में प्रदेश की 90 विधानसभा सीटों में से एक विधानसभा सीट से किसी प्रकार से कोई मतलब नही रहेगा. वहाँ पर पार्टी की जीत हो या हार कोई मतलब नही रहेगा.
गौरतलब बलरामपुर जिले के रामानुजगंज विधानसभा से मौजूदा विधायक बृहस्पति सिंह है और पूर्व में बृहस्पति सिंह टीएस सिंह देव के ऊपर गंभीर आरोप लगाए थे. उन्ही सब बातों को लेकर टीएस सिंह देव ने मंच से इशारों-इशारों में ही अपनी नाराजगी जाहिर कर दी है. इसके अलावा उपमुख्यमंत्री ने दुःख व्यक्त करते हुए कहा है कि कांग्रेस कार्यकाल में क्षेत्र की जनता की अपेक्षा हुई है. जिससे उनका भी मन दुखी है।