अधिकारी-कर्मचारियों के लिए मुख्य प्रवेश द्वार और अभ्यर्थियों के प्रवेश लिए गेट न.02निर्धारित, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी और एसपी ने नाम निर्देशन पत्र जमा करने हेतु निर्धारित कार्यालयों का निरीक्षण कर दिए जरूरी दिशा निर्देश
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा किए गए निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा अनुसार 21 अक्टूबर को अधिसूचना के प्रकाशन के साथ ही नाम निर्देशन की कार्यवाही शुरू हो जाएगी जिसे देखते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुंदन और एसपी श्री शर्मा ने शुक्रवार को नाम निर्देशन हेतु निर्धारित सभी कार्यालयों का निरीक्षण किया।
नाम निर्देशन पत्र जमा करने हेतु विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 09 लुण्ड्रा हेतु कलेक्ट्रेट कार्यालय के जन सूचना अधिकारी कक्ष,विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 10 अम्बिकापुर के लिये न्यायालय नजूल अधिकारी कक्ष एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 11 सीतापुर के लिये न्यायालय अपर कलेक्टर अम्बिकापुर कक्ष निर्धारित किया गया है
सरगुजा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुन्दन कुमार और पुलिस अधीक्षक श्री सुनील शर्मा की सतत निगरानी में नाम निर्देशन के दौरान बेहतर व्यवस्था के लिए अग्रिम तैयारियों में प्रशासन जुट गया है इसी क्रम मे आज नाम निर्देशन प्रक्रिया के दौरान अभ्यर्थियों तथा राजनैतिक दलों के प्रवेश, निकासी, वाहन पार्किंग, रैली हेतु मार्ग निर्धारण, सुरक्षा व्यवस्था आदि का जायजा लिया।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुंदन ने इस दौरान निर्देशित किया कि निर्वाचन कार्य में संलग्न कलेक्टरेट कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारियों तथा नामांकन दाखि़ल करने वाले अभ्यर्थियों हेतु प्रवेश मार्ग अलग-अलग रखा जायेगा। अधिकारी-कर्मचारियों हेतु कलेक्टरेट परिसर के मेन गेट से एंट्री रखी जाएगी, वही गेट नम्बर 02 से अभ्यर्थियों की एंट्री होगी। सुरक्षा की दृष्टि से अभ्यर्थी के साथ आने वाली रैलीयों को पहले ही रोका जाएगा, साथ ही बेहतर कानून व्यवस्था हेतु पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों की भी ड्यूटी लगाई जा रही है। उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को अग्रिम आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।