बलरामपुर: बलरामपुर जिले के रामानुजगंज टमाटर का उचित दाम नहीं मिलने पर किसान सड़कों पर फेंक रहे टमाटर, सब्जी मंडी में बिचौलिए सक्रिय रामानुजगंज में यहां के किसानों को टमाटर का मंडी में उचित दाम नहीं मिलने पर सड़कों पर फेंकने के लिए मजबूर हैं. रामानुजगंज सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में किसान प्रतिदिन रामानुजगंज सब्जी मंडी में सब्जियां लेकर बेचने के लिए आते हैं लेकिन किसान अपने उत्पादन का उचित मूल्य नहीं मिलने से निराश होकर टमाटर सड़कों पर फेंक रहे हैं.।सब्जी मंडी में किसान अपनी टमाटर लेकर बिक्री करने पहुंच रहे हैं लेकिन यहां सिर्फ 4-5 रूपए में किसानों टमाटर बेचना पड़ रहा है जिससे की किसानों का लागत मूल्य भी नहीं निकल पा रहा है जिससे नुकसान हो रहा है.
गौरतलब है कि कुछ महीने पहले तक टमाटर की कीमतें आसमान छू रही थी. टमाटर 200 से लेकर 300 रूपए तक के दामों पर बेचा जा रहा था लेकिन फिलहाल क्षेत्र में उत्पादन बढ़ने के कारण दामों में कमी आ गई है. इसका खामियाजा यहां के किसानों को भुगतना पड़ रहा है.