किराना दुकान से चोरी के मामले मे सरगुजा पुलिस को मिली सफलता,विधि से संघर्षरत बालक सहित कुल 03 आरोपी किये गए गिरफ्तार।
थाना कोतवाली एवं विशेष पुलिस की संयुक्त कार्यवाही मे गिरफ्तार किये गए आरोपी।
आरोपियों के कब्जे से किराना दुकान से चोरी किया हुआ समान किया गया बरामद।
मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी आकाश कुमार हर्षवानी निवासी केदारपुर मिशन अस्पताल अम्बिकापुर का थाना कोतवाली आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी के गुदरी बाजार स्थित किराना दुकान को प्रतिदिन की भाती शाम को बंद कर अपने घर चला गया था कि दिनांक 06/09/23 को सुबह प्रार्थी को सुचना मिला कि इसके दुकान का शटर व ताला टूटा हुआ है, तब प्रार्थी जाकर देखा तो दुकान का सामान बिखरा था सामान मिलान करने पर आर्टिफिसियल पायल, बिछिया, मानीटर, एवं काउंटर में रखा 3000 नगद सहित कुल किमती 79900 रुपये का सामान कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था, प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना कोतवाली मे अपराध क्रमांक 571/23 धारा 457, 380, 34 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
मामले को संज्ञान में लेकर पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री सुनील शर्मा (भा.पु.से.) के निर्देशन मे मामले के आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने के दिशा निर्देश दिए गए थे, इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुपलेश कुमार नगर पुलिस अधीक्षक श्री स्मृतिक राजनाला (भा.पु.से.) के नेतृत्व मे एक विशेष टीम का गठन कर आरोपियों का पता तलाश किया जा रहा था।
दौरान विवेचना संयुक्त पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर आरोपियों के सम्बन्ध मे तकनिकी जानकारी प्राप्त की गई, जो विशेष पुलिस टीम द्वारा मामले मे शामिल आरोपियों की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा अपना नाम पुस्तक दास आत्मज लब्दू दास उम्र 22 वर्ष साकिन बाजारडाड महेशपुर थाना सीतापुर का होना बताया आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ करने पर अपने साथी वेद सिंह आत्मज धरमदेव उम्र 20 वर्ष साकिन मंगारी जुनापारा थाना सीतापुर एवं विधि से संघर्षरत बालक के द्वारा प्रकरण की घटना को अंजाम देना बताया जो सभी आरोपियों को तत्काल घेराबंदी कर गिरफ़्तार किया गया हैं, आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जाता हैं,आरोपियों के निशानदेही पर किराना दुकान से चोरी किया गया समान बरामद किया गया हैं।
सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक राजेश सिंह, थाना प्रभारी बतौली उप निरीक्षक सी.पी तिवारी, उप निरीक्षक अलंगो दास, सहायक उप निरीक्षक भूपेश सिंह, विवेक पाण्डेय, सहायक उप निरीक्षक शशिप्रभा दास, प्रधान आरक्षक गणेश कदम, प्रधान आरक्षक सरके खेस, आरक्षक अमित विश्वकर्मा ब्रिजेश राय, संजीव चौबे, विकास सिंह, राहुल सिंह, ऋषभ सिंह, राजकुमार यादव, अरविन्द उपाध्याय, उमाशंकर साहू, शिव राजवाड़े शामिल रहे।