Sunday, November 24, 2024
Homeअंबिकापुरयातायात पुलिस की कार्रवाई तेज, रसूख वालों पर कार्रवाई नहीं....

यातायात पुलिस की कार्रवाई तेज, रसूख वालों पर कार्रवाई नहीं….

यातायात पुलिस की कार्रवाई तेज, रसूख वालों पर कार्रवाई नहीं
0 आचार संहिता लगने के बाद वाहनों की जांच भी हो रही है तो रसूख देखकर
संभाग मुख्यालय अंबिकापुर में आचार संहिता लगने के बाद यातायात विभाग ने नियमों की अनदेखी करने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई तेज की है, लेकिन इस कार्रवाई पर भी पक्षपात के आरोप लग रहे हैं। यातायात विभाग ऐसे वाहन चालकों पर कार्रवाई नहीं कर रहा है, जो रसूख वाले हैं। लंबे समय से मॉडिफाइड साइलेंस लगे वाहन लोगों के लिए परेशानी का सबब हैं। इसमें भी रसूख देखकर ही यातायात पुलिस पर कार्रवाई के आरोप लगे हैं।
संभाग मुख्यालय में यातायात विभाग की कार्रवाई में पक्षपात का आरोप लग रहा है। आचार संहिता लगने के बाद नियमों की अनदेखी करने वाले वाहन चालकों की जांच की जा रही है और चालान भी काटा जा रहा है। यातायात विभाग द्वारा बीती शाम कलेक्टोरेट चौक पर ऐसे वाहनों की जांच की गई। इनमें तीन सवारी, मॉडिफाइड साइलेंसर वाले वाहन चालकों का चालान भी काटा गया।


पांच हजार का चालान, रसूख वालों को छोड़ा
यातायात विभाग ने जिन बाइक सवारों पर कार्रवाई की है, उन्हें पांच हजार रुपये का चालान थमाया गया है। अजय राय ने बताया कि उनकी बाइक में लगे साइलेंसर को अमानक बताकर पांच हजार रुपये का चालान काटा गया। उनके बाइक से साइलेंसर को निकालकर उसे तोड़ दिया गया। जांच के दौरान कुछ ऐसे लोगों को छोड़ा गया जो पुलिसकर्मियों के परिचित थे। जिनके लिए फोन आ रहा है। उन्हें पुलिस द्वारा बिना कार्रवाई के छोड़ दिया जा रहा है।
डिफेंस जवान ने भी लगाया पक्षपात का आरोप
डिफेंस के जवान की बाइक के साइलेंसर को अमानक पाए जाने पर यातायात विभाग ने कार्रवाई की है। जवान ने कहा कि उनके सामने कई ऐसे लोगों पर कार्रवाई नहीं की गई, जिनके लिए फोन आ गए या वे पुलिसकर्मियों के परिचित थे। यातायात नियम सबके लिए एक समान हैं और कार्रवाई भी सबपर हो।
सिर्फ मुख्य चौकों तक यातायात पुलिस
यातायात पुलिस की कार्रवाई सिर्फ चौक-चौराहों तक ही दिखती है, जहां पुलिसकर्मी जांच एवं चालान करते दिखते हैं। शहर में यातायात व्यववस्था ध्वस्त होने के कारण रोज जाम लगने की नौबत आ जाती है। शहर के रिंगरोड में बेतरतीब वाहनों की पार्किंग पर भी यातायात पुलिस की कार्रवाई नहीं दिखती। जहां कार्रवाई हो रही है, वहां भी पक्षपात के आरोपों से यातायात पुलिस घिरी हुई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments