Sunday, November 24, 2024
Homeअंबिकापुरपुलिस ने नये साल के अवसर पर आमनागरिको को दी सौगात,...

पुलिस ने नये साल के अवसर पर आमनागरिको को दी सौगात, 50 लाख की जब्त सामग्री की प्रदान

अंबिकापुर सरगुजा पुलिस ने समर्पण अभियान अर्पण एक आस के माध्यम से जिले वासियों को लगातार राहत मिल रही है। इस दौरान अभियान चलाकर 120 नग मोबाइल, 21 नग दुपहिया वाहन, 01 पिकप, 01 ट्रेक्टर एवं 03 नग लैपटाप, 01 टैब, सोने चांदी के जेवरात, नगदी रकम 85000, 01 नग सबमर्सिबल पम्प कुल किमती लगभग 50 लाख आमनागरिकों को प्रदान किए।

शासन की मंशानुसार आमनागरिकों को आर्थिक राहत पहुंचाने के उद्देश्य से पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज राम गोपाल गर्ग के सतत मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक सरगुजा भावना गुप्ताके निर्देशन में जिले के आम नागरिकों के गुम हुए मोबाइल चोरी हुए दुपहिया वाहन एवं अन्य किमती समानों को वापस दिलाने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (ग्रामीण) अखिलेश कौशिक के नेतृत्व में जिला मुख्यालय सरगुजा एवं जिलों के सभी थानो मे “अर्पण एक आस” आपकी अमानत आपके पास अभियान चलाकर आमनागरिकों को राहत पहुंचाने हेतु दिशा निर्देश दिए गए थे।

इसी क्रम में आम नागरिकों के गुम हुए मोबाइल / वाहन एवं अन्य कीमती समान के सम्बन्ध मे साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक कलीम खान के नेतृत्व मे सायबर सेल टीम, समस्त थाना प्रभारी एवं थाना स्तरीय टीम के द्वारा लगातार संयुक्त अभियान चलाकर जिला सरगुजा, सूरजपुर, कोरिया, जशपुर बलरामपुर एवं दीगर जिला, दीगर राज्य से गुम हुए मोबाइल बरामद कर जिला मुख्यालय समेत जिले के सभी थानो से 120 नग मोबाइल, 21 नग दुपहिया वाहन, 01 पिकप, 01 ट्रेक्टर एवं 03 नग लैपटाप, 01 टैब, सोने चांदी के जेवरात, नगदी रकम 85000, 01 नग सबमर्सिबल पम्प कुल किमती लगभग 50 लाख से अधिक की सम्पति आमनागरिकों को सुपुर्द की गई।

शासन के निर्देशानुसार “अर्पण एक आस” आपकी अमानत आपके पास अभियान के अंतर्गत सरगुजा पुलिस द्वारा सरगुजा के आमनागरिकों को तत्काल राहत प्रदान की गई है, पूर्व मे भी पुलिस अधीक्षक सरगुजा के निर्देशन में 1.5 करोड़ से अधिक के मशरूका के माध्यम से आर्थिक राहत प्रदान की गई थी, सरगुजा पुलिस के अभियान की प्रशंसा आमनागरिकों द्वारा लगातार की जा रही हैं, लाभार्थी अपना कीमती सामान वापस पाकर माननीय मुख्यमंत्री महोदय एवं सरगुजा पुलिस का आभार भी प्रर्दशित किया गया।

कार्यक्रम मे साइबर ठगी के मामले मे त्वरित कार्यवाही से 85000 रूपय होल्ड कराकर सरगुजा पुलिस द्वारा प्रार्थी को उक्त रकम तत्काल प्रदान कर राहत देने की जानकारी प्रार्थी द्वारा बताई गई, साइबर ठगी के सम्बन्ध मे आमनागरिकों को जागरूकता किया गया।

सरगुजा पुलिस “अर्पण एक आस” अभियान लगातार जारी रखकर आमनागरिकों को राहत प्रदान करती रहेगी, सरगुजा पुलिस आम नागरिकों के सेवा एवं सुरक्षा में सदैव तत्पर है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments