अंबिकापुर: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में ठंड अपने शबाब पर है जहां अंबिकापुर का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है तो अधिकतम 20 सेल्सियस है। मौसम वैज्ञानिक पश्चिमी और उत्तरी हवाओं कि दाब की वजह से बता रहे है।
दरसअल सरगुजा जिले के शहरी क्षेत्र सहित ग्रामीण इलाकों में दूर दृष्टि दक्षता 40 मीटर से 100 मीटर तक पहुँच गया है. जहां सुबह के 9 बजे भी घनघोर कोहरा देखने को मिल रहा है. वही शीतलहर से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है जहां लोग अलाव का सहारा लेने को मजबूर हो गए हैं। वही दूसरी तरफ स्कूल जाने वाले बच्चों के लिए यह ठंड काफी चिंताजनक है।जहां बच्चों सहित अभिभावक स्कूल के टाइम टेबल में बदलाव की बात भी कह रहे हैं। वही इस खुशनुमा मौसम में सरगुजा जिले के शिमला कहे जाने वाले मैनपाट में सैलानियों की भीड़ भी देखने को मिल रही है।
मौसम वैज्ञानिक ने कहा कि पश्चिमी और उत्तरी हवाओं कि दाब की वजह से मध्य छत्तीसगढ़ सहित अन्य इलाकों में घने कोहरे देखने को मिल रहे हैं। वही आने वाले दो-तीन दिनों तक घनघोर कोहरा रहने के आसार नजर आ रहे हैं।