पिछले चार दिनों से जंगल में भीषण आग लगी हुई है, जो काफी बड़े क्षेत्र में फैल गई है. कुछ ही दिनों में लाखों की संपत्ति राख हो गयी. लाखों रुपए का तेंदूपत्ता संग्रहण शुरू होने वाला था, लेकिन शुरू होने से पहले ही सब कुछ आग की भेंट चढ़ गया।
वन विभाग की लापरवाही से लाखों रुपए के तेंदू पत्ते, लकड़ी और इमारतों का नुकसान हुआ है।
वन विभाग से संपर्क करने के प्रयास के बावजूद कोई भी वन अधिकारी घटनास्थल पर नहीं पहुंचा है। पूरी घटना बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ के वन क्षेत्र की है. लगातार चार-तीन दिनों से आग भड़क रही है. स्थिति तत्काल ध्यान देने की मांग करती है, फिर भी वन अधिकारी उदासीन दिख रहे हैं, जिससे लाखों की संपत्ति राख में बदल गई।