स्वामी आत्मानंद गवर्नमेंट इंग्लिश स्कूल, सोहगा में शिक्षक पालक मीटिंग का आयोजन किया गया। विदित है की बोर्ड परीक्षा के परिणाम आने को हैं, ऐसे में परीक्षा परिणाम घोषित होने के पूर्व तनाव एक स्वाभाविक प्रक्रिया है किन्तु कोई भी विद्यार्थी उस तनाव के कारण अवसाद ग्रस्त न हो इस कारण पालक शिक्षक मीटिंग शाला में राज्य शासन के निर्देशानुसार आयोजित की गई। इस पालक शिक्षक मीटिंग में कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों के पालकों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
इस अवसर पर पालकों से यह चर्चा की गई की परीक्षा परिणाम का आशा अनुरूप न होना जीवन का कोई अंतिम परिणाम नहीं है। हमारे सम्मुख बहुत से ऐसे उधाहरण हैं जिन्होंने शिक्षा के दौरान अच्छा प्रदर्शन नहीं किया किन्तु वे जीवन में फिर भी सफल हुए। इस पालक शिक्षक मीटिंग का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में सकारात्मकता का संचार करना था। इस अवसर पर शाला के 18 छात्र छात्राओं के पालकों सहित विद्यार्थियों की भी सहभागिता देखी गई।
तथा किसी भी प्रकार का अवसाद या चिंता की भावना हेतु विद्यार्थियों को यह भी बताया गया की विद्यार्थी कभी भी किसी भी प्रकार की समस्या या विचार के लिए सदैव शाला से जुड़ सकते हैं साथ ही शासन द्वारा निर्धारित टोल फ्री नंबर 18002334363 पर भी दिनांक 1 मई से 15 मई समय प्रातः 10.30 से सायं 5.00 तक जुड़कर तथा मानसिक स्वास्थ्य हेल्पलाइन टेलीमानस के टोल फ्री नंबर 14416 पर 24×7 संपर्क कर निशुल्क परामर्श प्राप्त कर सकते हैं। इस अवसर पर शाला के समस्त शिक्षक
और कर्मचारी उपस्थित थे ।