सरगुजा जिले में चोरों से मंदिर भी सुरक्षित नहीं है चोर मंदिर को टारगेट बनाकर सिलसिलेवार तरीके से मंदिर में रखे दान पेटी और सामान चोरी कर रहे है ,जिससे लोग परेशान है वही पुलिस इन अज्ञात चोरों को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है
ताजा मामला अम्बिकापुर के गांधीनगर थाना क्षेत्र के ग्राम अजिरमा राधा कृष्ण मंदिर का है ..जहाँ अज्ञात चोरों ने मंदिर का ताला तोड़ दान पेटी में रखे रुपये ,समान सहित करीब 5 लाख रुपये से अधिक की चोरी कर फरार हो गए है ..इस बात की जानकारी सुबह मंदिर में पूजा करने पहुचे पुजारी को हुई .पुजारी ने देखा कि मंदिर के मुख्य द्वार ,आलमारी और गर्भ गृह का ताला टूटा हुआ है.अज्ञात चोरों ने मंदिर में प्रवेश कर दान पेटी का रुपये ..वही आलमारी में रखा रुपये 4 लाख 86 हजार रुपये पार कर दिए .. राधा कृष्ण मंदिर चोरी मामले में खास बात ये है की अज्ञात चोरों ने मंदिर में रखे मूर्ति के आभूषण और गहने को छोड़कर नगद रुपये सहित सामान चुरा फरार हो गए है ..चोरी की शिकायत करने पर गांधीनगर पुलिस सहित एस पी राधा कृष्ण मंदिर पहुँचे और अज्ञात चोरों की तलाश कर रही है.. स्थानीय लोगो ने बताया इस समय चोर मंदिरों को टारगेट बनाकर चोरी कर रहे है बनारस रोड़ के भगवानपुर स्थित कई मंदिरो में चोरों ने हाथ साफ कर मदिर में रखे दान पेटी और सामान चुरा ले गए लेकिन सरगुजा पुलिस चोरो को पकड़ने में नाकाम साबित हुई है मंदिर में चोरी की वारदात को देखते हुए स्थानीय परेशान है कहना है की मंदिरो में चोरी की वारदात पर अंकुश नहीं लगाया गया तो मजबूरी में मंदिर की रखवाली करने चौकीदार लगाना पड़ेगा ,लेकिन पुलिस का कहना है चोरी के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है जल्द अजिरमा के राधा कृष्ण मंदिर के आरोपियों की भी गिरफ्तारी कर ली जाएगी बाइट