उदयपुर :- ब्राह्मण समाज उदयपुर द्वारा शुक्रवार को नगर में परशुराम जयंती के अवसर पर भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया शोभायात्रा में उदयपुर लखनपुर तथा अन्य जगहों के ब्राम्हणजन सपरिवार शामिल हुए सर्वप्रथम उदयपुर शिव मंदिर प्रांगण में भगवान परशुराम के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर पूजन अर्पण किया गया तथा सभी महिला पुरुष बच्चे खड़े होकर भगवान परशुराम का भजन पूजन एवं आरती किया गया सभी आए हुए प्रबुद्ध जनों को तिलक
लगाकर एवं रक्षा सूत्र बांधकर शोभा यात्रा को रवाना किया गया शोभायात्रा में भगवान परशुराम रथ के साथ ढोल नगाड़ा एवं बाजे गाजे के साथ शिव मंदिर प्रांगण से भगवान परशुराम का जय घोष करते हुए ब्राह्मण समाज के साथ अन्य व्यक्तियों के द्वारा भी शोभायात्रा को सफल बनाने के लिए नगर भ्रमण करते हुए बस स्टैंड से होकर जनपद पंचायत होते हुए साई ऑफसेट होते होकर पुनः बस स्टैंड होते हुए सेंट्रल बैंक चौक से रेस्ट हाउस तक शोभायात्रा को नाचते गाते ढोल
नगाड़ों के साथ पुनः बस स्टैंड होते हुए शिव मंदिर प्रांगण में शोभायात्रा को वापस लाया गया जहां पर पूरी पकवान एवं जलपान का व्यवस्था किया गया था जहां शोभा यात्रा में आए हुए बूढ़े बच्चे एवं वरिष्ठ जन प्रसाद ग्रहण किया यह शोभा यात्रा उदयपुर नगर में प्रथम बार किया गया एवं ब्राह्मण समाज ने एकजुट होकर समाज में फैल रहे बुराइयों को नष्ट करने का एक जुटता दिखाई और भगवान परशुराम के आदर्शों पर चलकर अधर्म के रास्ते पर चलने वाले लोगों को धर्म के रास्ते पर लाने और हर वर्ष यह शोभायात्रा निरंतर जारी करने की बात कही जिसमें उपस्थित ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ जन श्री सी एल दुबे के एन तिवारी श्याम तिवारी अखिलेश उपाध्याय रमाशंकर मिश्रा दीपक उपाध्याय रिंकू पांडे ऋषि पांडे संतोष पांडे अजय पांडे बृजेश पांडे बृज किशोर पांडे उमाशंकर मिश्रा विनय कुमार दुबे नरेश मिश्रा दीनानाथ पांडे सत्यनारायण तिवारी भैया लाल दुबे वीरेंद्र कुमार पाठक मनीष पांडेय पिंकू दुबे विजय उपाध्याय शिवकुमार मिश्र एवं सैकड़ो नौजवान एवं नवयुवति बच्चों सहित शामिल हुएl