Sunday, April 20, 2025
Homeअंबिकापुरफिफ्टी परसेंट में वाहन देने के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी

फिफ्टी परसेंट में वाहन देने के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी

सरगुजा संभाग में आये दिन आप स्कैम के बारे में सुनते होंगे,जिसमे ठगी करने वाले गिरोह तरह तरह के
तरकीब निकाल के भोले भले जनता को ठगता है,ऐसा ही एक मामल फिर सामने आया है जिसमे 3 एजेंट बाइक आधे दाम में देने की बात कह करठगी की,यह एजेंट ड्रीम र कंपनी के एजेंट है,जिन्होंने अंबिकापुर के सेकड़ो लोगो के साथ ठगी को अंजाम दिया है,अंबिकापुर के जनता से बाइक आधे दाममें देने की बात कह कर करोड़ो का fruad इन्होने किया है,ये लोगो के पास जेक उन्होंने बाइक आधे कीमत में देने की बात करते थे और उनसे पैसा लेते थे |अंबिकापुर के खैरबार में चला रहा थे कंपनी,यह लोगो से आधे दाम खुद देने की करते थे बात,जिसे इनकी बाते सुनकर लोग इनके झासे में आ भी जाते थे,कोतवाली पुलिस से इन्होने ग्रिपतार कर लिया है

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments