सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान “ऑपरेशन विश्वास” के तहत आपराधिक गतिविधियों मे संलिप्त संदेहियो/आरोपियों पर लगातार सख़्ती से कार्यवाही की जा रही हैं, इसी क्रम मे मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थिया दिनांक 09/06/24 कों थाना गांधीनगर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि पिड़िता की जानपहचान तुर्रापानी गांधीनगर निवासी विशाल रजक से 02 वर्ष पूर्व से हुई थी, जानपहचान होने के बाद दोनों मोबाइल से बातचीत करते थे, इस दौरान दोनों का प्रेम सम्बन्ध होने से घटना दिनांक 17/10/23 कों आरोपी द्वारा पिड़िता कों अपने घर ले जाकर शादी करने का झांसा देकर जबरन दुष्कर्म की घटना कारित की गई हैं, घटना दिनांक के पश्चात भी आरोपी द्वारा लगातार पिड़िता कों शादी का झांसा देकर जबरन दुष्कर्म की घटना कारित की गई हैं, मामले मे प्रार्थिया के रिपोर्ट पर थाना गांधीनगर मे अपराध क्रमांक 339/24 धारा 376 (2-ढ ), 376(3) भा.द.वि., पोक्सो एक्ट की धारा 6, एवं एस. टी./एस. सी. एक्ट की धारा 3(2)(v), 3 (1) (डब्लू-¡¡)का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा मामले के आरोपी का पता तलाश किया जा रहा था, पुलिस टीम के सतत प्रयास से मामले के आरोपी कों पकड़कर पूछताछ किया गया, जो आरोपी द्वारा अपना नाम विशाल रजक उम्र 26 वर्ष साकिन तुर्रापानी सिंह कॉलोनी के पास थाना गांधीनगर का होना बताया, आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर अपराध घटित किया जाना स्वीकार किया गया, आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता हैं।
सम्पूर्ण कार्यवाही नगर पुलिस अधीक्षक श्री रोहित कुमार शाह के नेतृत्व मे थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक प्रदीप जायसवाल, उप निरीक्षक रश्मि सिंह,महिला आरक्षक त्रिलोचनी राजवाड़े, प्रिया रानी जायसवाल, आरक्षक ऋषभ सिंह, उमाशंकर साहू, बृजेश राय शामिल रहे।