सरगुजा जिला क्वान की डो संघ के तत्वाधान में 9 जून को क्वान की डो मार्शल आर्ट कलर बेल्ट परीक्षा का आयोजन अंबिकापुर के मास्टरमाइंड स्कूल में हुआ जिसे छत्तीसगढ़ प्रदेश क्वान की डो संघ के महासचिव अमन गुप्ता और मास्टरमाइंड स्कूल के डायरेक्टर व प्रिंसिपल मृत्युंजय पांडे जी के द्वारा आयोजित की गई इसमें अंबिकापुर के कई अकादमी व क्लब के बच्चे कलर बेल्ट परीक्षा देने आए और क्वान की डो मार्शल आर्ट कलर बेल्ट परीक्षा में सीतापुर से कोच जोगेंद्र लकड़ा, विनय सागर लकड़ा और मैनपाट से चांदनी पैंकरा आये और अपने-अपने अकादमी, क्लब के बच्चों को लेकर क्वान की डो मार्शल आर्ट कलर बेल्ट परीक्षा दिलाने के लिए आए इस कलर बेल्ट परीक्षा को अमन गुप्ता, मोहम्मद शराफत, वसी ओवैसी के द्वारा लिया गया। क्वान की डो मार्शल आर्ट कलर बेल्ट परीक्षा में सभी बच्चों ने अच्छा प्रदर्शन किया जिसे 10 जून को मास्टरमाइंड समर कैंप एनुअल फंक्शन जो की सरस्वती शिशु मंदिर के हाल में किया गया और इसी प्रोग्राम में सभी बच्चों को क्वान की डो मार्शल आर्ट कलर बेल्ट परीक्षा का प्रमाण पत्र और बेल्ट भी दिया गया,
इसमें येलो बेल्ट और प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाले बच्चों का नाम इस प्रकार है:- दिव्या राजवाड़े, रोनिका तिग्गा, ऐशानी गर्ग, संजना सूर्यवंशी, अमोल मेहता, तने जैन, आरणा चेयर, सौम्यजीत दुबे, आदित्य चौबे, पंखुड़ी बैरियर, खुशी पारडेय, सिमरन गुप्ता, गौरव पासवान, आरुष मंडल, संनजल सिंह राजपूत, प्रतीक कुशवाहा, प्रमिला राजवाड़े, मायावती राजवाड़े, दिव्या क्रिकेटर, उर्मिला टोप्पो, अकर्स त्रिपाठी, दीपेश तिग्गा, शिवन्या सिंह, साक्षी भगत, हिमांशी मनहरण, अहाना मनहरण, अन्य अग्रवाल, आराध्या अग्रवाल, ऐंनी यशी खैस और सीतापुर से दीपांजलि मिंज, अक्षत कुजूर, प्रिंस कुजूर, प्रियांशी कुजूर, आसरेयम तिर्की, पिया लकड़ा, प्रियांशु कुजूर, विनय सागर लकड़ा। और मैनपाट से रिद्धि यादव, सिया यादव, प्रियंका यादव, अमीषा पैंकरा, प्रशांत, आयुष पैंकरा, रागिनी यादव, सिद्धि यादव, इन सभी बच्चों को येलो बेल्ट और प्रमाण पत्र दिया गया। इसी कड़ी में कुछ बच्चों को ऑरेंज बेल्ट और प्रमाण पत्र भी दिया गया जिनका नाम इस प्रकार है:- अर्शदीप सिंह पदम, तथागत सिद्धार्थ सिंह, सारा नंदिनी और कबीर राज ने ऑरेंज बेल्ट और प्रमाण पत्र प्राप्त हुवा,
इन सभी को मास्टरमाइंड स्कूल के डायरेक्टर व प्रिंसिपल मृत्युंजय पांडे जी एवं क्वान की डो मार्शल आर्ट संघ के सभी पदाधिकारी सावित्री तिवारी, अंजली सिंह, पल्लवी, छोटू शर्मा, मोहम्मद शराफत, वासी ओवैसी और अमन गुप्ता ने बधाई व शुभकामना दिया।