राजनांदगांव:- लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद पहली बार छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विधानसभा स्तरीय आभार बैठक में राजनांदगांव पहुंचे और सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। भूपेश बघेल ने मीडिया से चर्चा करते हुए बलौदाबाजार में हुई आगजनी की घटना के लिए पूरी तरह से विष्णुदेव सरकार को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि अपनी नाकामी को छिपाने के लिए कांग्रेस को बदनाम कर रहे और भाजपा के मंत्री गलत बयानबाजी कर रहे हैं।
भूपेश बघेल ने कहा कि कलेक्टर ऑफिस व एसपी ऑफिस में आगजनी की घटना देश में पहली घटना है। किसी भी सरकार की पहली जिम्मेदारी है कि लाईन ऑर्डर कंट्रोल रखें लेकिन विष्णुदेव सरकार इसमें विफल रही है। इसलिए इस घटना की जिम्मेदारी तय होनी चाहिए और विष्णुदेव साय जी को जिम्मेदारी तय करते हुए अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। और भी क्या कुछ कहा भूपेश बघेल ने हम आपको सुनाते हैं।