Sunday, November 24, 2024
Homeअंबिकापुरएसडीएम के साथ रिश्वत लेते पकड़े गए तीन कर्मचारी सस्पेंड,तहसील का घूसखोर...

एसडीएम के साथ रिश्वत लेते पकड़े गए तीन कर्मचारी सस्पेंड,तहसील का घूसखोर बाबू भी सस्पेंड

सरगुजा:-सरगुजा में एसीबी ने शुक्रवार शाम घूस लेते उदयपुर एसडीएम बीआर खांडे और उनके कार्यालय के 3 अन्य कर्मचारियों को गिरफ्तार किया था। शनिवार को चारों को जेल भेज दिया गया है। एसडीएम के रीडर, भृत्य एवं सैनिक को उनके विभाग प्रमुखों ने सस्पेंड कर दिया है। एसडीएम के रिश्वतखोरी में पकड़े जाने एवं जेल जाने की जानकारी राज्य सरकार को भेज दी गई है। इधर एक अन्य मामले में तहसील आफिस उदयपुर के लिपिक को रिश्वत लेने के मामले में सस्पेंड कर दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक, उदयपुर एसडीएम बीआर खांडे ने अपने कोर्ट में जमीन विवाद के विचाराधीन मामले में पक्ष में निर्णय देने के लिए ग्राम जजगा निवासी कन्हाई राम बंजारा से 50 हजार रुपये रिश्वत मांगा था। इसके साथ ही कन्हाई राम एवं उनके परिवार के सदस्यों से 50 डिसमिल जमीन का पावर ऑफ अटार्नी अपने दो परिचित महिलाओं के नाम रजिस्टर्ड करा लिया था।चारों भेजे गए हैं जेल एसीबी की टीम ने 50 हजार रुपये रिश्वत लेते एसडीएम बीआर खांडे सहित एसडीएम कार्यालय के रीडर धरमपाल, चपरासी अबीर राम एवं गार्ड, नगर सैनिक कविनाथ को गिरफ्तार किया। एसीबी ने मामले में धारा 7, 12 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की एवं प्रथम जिला व सत्र न्यायाधीश ममता पटेल के कोर्ट में पेश किया गया। चारों को जेल भेज दिया गया है।तीनों कर्मचारी किए गए सस्पेंड मामले में एसडीएम उदयपुर के लिपिक धर्मपाल दास को जिला शिक्षा अधिकारी अंबिकापुर ने सस्पेंड कर दिया है। धर्मपाल दास देवल्लापारा, तोलगा के प्राथमिक शाला में सहायक शिक्षक एलबी के पद पर पदस्थ था। उसे एसडीएम ने अपने कार्यालय में अटैच कर रीडर बनाकर रखा था। गिरफ्तारी के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने उसे संस्पेंड कर दिया है।वहीं सहायक आयुक्त ने भृत्य अबीर राम को सस्पेंड कर दिया है। एसीबी की कार्रवाई में अबीर राम को रिश्वत की रकम रीडर से लेकर नगर सैनिक को दिया था। अबीर राम को भी जेल भेजा गया है। सहायक आयुक्त ने सस्पेंड करने का आर्डर आज जारी कर दिया है।
नगर सैनिक को भी किया सस्पेंड जिला सेनानी ने एसडीएम कार्यालय के सैनिक कविनाथ सिंह को भी सस्पेंड कर दिया है। कविनाथ सिंह ने रिश्वत की रकम 50 हजार रुपये अपने पास रखी थी। एसीबी की कार्रवाई के बाद उसे भी जेल भेज दिया गया है।बाबू ने मांगे नकल के 200, सस्पेंड रिश्वतखोरी के एक अन्य मामले में कलेक्टर ने उदयपुर तहसील कार्यालय के लिपिक नन्हारी राम, सहायक ग्रेड 3 को सस्पेंड कर दिया है। नन्हारी राम ने तहसील कार्यालय में कुमडेवा ग्राम के एक ग्रामीण से नकल निकालने के नाम पर 200 रुपये रिश्वत मांगी थी।ग्रामीण ने नन्हारी राम को 100 रुपये देने चाहे तो उसने कहा कि दो सौ तो वकील अपने मन से देकर जाते हैं। ग्रामीण द्वारा 200 रुपये देने पर नन्हारी राम ने नकल की प्रतिलिपि दी। कलेक्टर विलास भोस्कर ने नन्हारी राम को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए सीतापुर तहसील कार्यालय अटैच किया है।एसडीएम पर राज्य सरकार करेगी कार्रवाईएसीबी द्वारा रिश्वत लेते पकड़े गए एसडीएम बीआर खांडे भी जेल में हैं। एसीबी ने उनके निवास से जांच कर नगर रकम एवं जमीनों के दस्तावेज भी बरामद किया था। एसडीएम खांड के रिश्वत लेते पकड़े जाने एवं न्यायालय से उसे जेल भेजे जाने की जानकारी अंबिकापुर जिला प्रशासन ने राज्य सरकार को भेज दी है। उनपर कार्रवाई राज्य सरकार करेगी।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments