Sunday, November 24, 2024
Homeसूरजपुरहत्यारे बेटे-बहु को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानें नया साल में इस...

हत्यारे बेटे-बहु को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानें नया साल में इस बात को लेकर हुआ था विवाद

सूरजपुर: सूरजपुर जिले के चंदौरा पुलिस ने हत्यारे बेटे बहु गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार 04. जनवरी को ग्राम पहिया निवासी रामचन्दर पण्डो ने थाना चंदौरा में सूचना दिया कि उसके पिता हीरालाल को 1 जनवरी के रात्रि में जीतराम व उसकी पत्नी सुखमनिया के द्वारा घर में आकर गाली-गलौज कर जमीन में पटककर हाथ मुक्का व लात से मारपीट किए और जान से मारने की नियत से गला को दबाए, हल्ला सुनकर एक व्यक्ति के आने पर वहां से भाग गए जिसके बाद से हीरालाल चल फिर, खाना-पीना व बोल नहीं पाता था, सांस चलती थी पर कोई हरकत नहीं कर पाता था और दिनांक 04 जनवरी 23 की सुबह उसकी मृत्यु हो गई। सूचना पर पुलिस फौरन मौके पर पहुंची, जहां शव पंचनामा के बाद शव को पीएम के लिए भेजा गया। डॉक्टर के द्वारा शार्ट पीएम रिपोर्ट में मृतक की मृत्यु का कारण हत्यात्मक लेख किए जाने पर धारा 302, 34 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।

इस मामले की सूचना पर पुलिस अधीक्षक सूरजपुर रामकृष्ण साहू ने आरोपियों को जल्द पकड़ने के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह के मार्गदर्शन में थाना चंदौरा की पुलिस ने आरोपी जीतराम पण्डो पिता स्व. हीरालाल उम्र 35 वर्ष व सुखमनिया पण्डो पति जीतराम पण्डो उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम पहिया, थाना चंदौरा को पकड़ा गया। पूछताछ पर आरोपियों ने बताया कि नया साल पर घर में मुर्गा बना था, हीरालाल को खाने के लिए नहीं बुलाए थे इस बात को लेकर हीरालाल के द्वारा इसे व इसकी पत्नी को डाट फटकार किया था, इसी बात से नाराज होकर दोनों ने घटना को अंजाम देना स्वीकार किया जो मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी चंदौरा शिवकुमार खुटे, एएसआई अतुल सिंह, कमला राम केरकेट्टा, प्रधान आरक्षक रामकुमार पैकरा, शिव बेक, आरक्षक प्रवीण जायसवाल, प्रवीण मिश्रा, विनय कुमार, नरेंद्र निकुंज सक्रिय रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments