Saturday, April 12, 2025
Homeसूरजपुरसहकारी बैंक के प्रबंधक व 2 कर्मचारी के खिलाफ एफ आई आर...

सहकारी बैंक के प्रबंधक व 2 कर्मचारी के खिलाफ एफ आई आर दर्ज… जानिए पूरा मामला

सूरजपुर: सूरजपुर में किसानों से करोड़ों की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है।सहकारी बैंक के प्रबंधक व 2 कर्मचारी के खिलाफ एफ आई आर दर्ज किया गया है।

दरअसल सूरजपुर जिले के सोनपुर और शिवप्रसाद नगर सहकारी बैंक के प्रबंधक और कर्मचारियों के द्वारा पशु को पौष्टिक चारा देने के नाम पर अपात्र लोगों को करोड़ों रुपए का लोन स्वीकृत कर दिया था। जबकि पात्र किसान इस लोन से वंचित रह गए थे।किसानों ने इसकी शिकायत कलेक्टर सूरजपुर से की थी।शिकायत के बाद कलेक्टर ने भैयाथान एसडीएम के नेतृत्व में टीम गठित कर पूरे मामले की जांच सौंपी थी।जांच में सहकारी बैंक संचालक और उसके 2 कर्मचारी दोषी पाए गए

इस जांच में दोषी पाए जाने के बाद झिलमिली थाना में सरकारी बैंक प्रबंधक अजीत सिंह सहित बैंक के दो कर्मचारी साधना कुशवाहा और मनु लाल पर आईपीसी की धारा 34, 409, 420 के तहत एफ आई आर दर्ज कराई गई है।

फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है और अनुमान लगाया जा रहा है कि जांच में बड़ी संख्या में और आरोपी बनाए जा सकते हैं

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments