Sunday, November 24, 2024
Homeअंबिकापुरअंबिकापुर बिलासपुर नेशनल हाईवे 130 स्थित चन्दनई नदी पर बने पुल...

अंबिकापुर बिलासपुर नेशनल हाईवे 130 स्थित चन्दनई नदी पर बने पुल के अन्तिम छोर पर 2से3फिट गड्ढा होने से हो रही दुर्घटना कई मोटरसाइकिल सवार हो चुके शिकार

अंबिकापुर बिलासपुर नेशनल हाईवे 130 स्थित लखनपुर चंदनई नदी पुल के अंतिम छोर में दो से तीन फीट के गड्ढे हो जाने से आए दिन मोटरसाइकिल सवार दुर्घटना का शिकार हो रहे है। प्रतिदिन जिला के वरिष्ठ अधिकारी सहित वीआईपी लोगों का भी इसी सड़क मेंआना-जाना है परंतु यह गड्ढा अधिकारियो को नही दिख रहा है। जब यह गड्डे के कारण बड़ी दुर्घटनाएं होगी तभी अधिकारियों की नजर इस गड्डे पर पड़ेगी।अंबिकापुर बिलासपुर नेशनल हाईवे 130 शिवनगर से से अम्बिकापुर हमेशा ही सुर्खियों में रहा है। जब से यह सड़क का निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ तभी से ठेकेदार एवं अधिकारियों की घोर लापरवाही के कारण शुरुआती दौर में गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्यों सहित लेट लतीफी को लेकर आम क्षेत्रवासी काफी परेशान हुए तथा सड़क को लेकर कई बार चक्का जाम भी किया गया है।इसके बाद भी किसी न किसी तरह आधे अधूरा सड़क एवं नाली निर्माण का कार्य ठेकेदार के द्वारा किया गया है। परंतु आज भी राष्ट्रीय राजमार्ग के बहुत सारे ऐसे स्पॉट हैं जहां सड़क कहीं पास काफी गड्ढा हो गया है पुलिया खास तौर पर पुरानी पुलिया को सड़क में ज्वाइंटर के पास बड़े-बड़े गड्ढे देखने को मिल रहे हैं।जिससे के कारण आए दिन दुर्घटनाएं भी हो रही हैं ठेकेदार की लापरवाही का सजा राहगीरों को एवं सड़क में चल रहे मोटरसाइकिल से लेकर बड़ी वाहनों को झेलनी पड़ रही है और दुर्घटनाओं का शिकार भी हो रहे हैं। प्रशासन भी इसे लेकर कुछ विशेष पहल नहीं दिख रही है पूर्व में भी अधूरे नाली निर्माण को लेकर नगरवासी ने आला अधिकारियों तथा ठेकेदारों के विरोध आवाज उठाई थी परंतु जिला प्रशासन की ओर से मामले में संज्ञान नहीं लेने से उदासीन रवाइयों से क्षेत्रवासी काफी हैरान और परेशान हैं।

वही गौरतलब बात है कि अंबिकापुर बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के चंदनई नदी में बने पुराने पुल और एनएच सड़क के ज्वाइंटर के पास खतरनाक गड्ढा बन गया है जिसमें आए दिन मोटरसाइकिल सहित चार पहिया वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाएं हो रही है यह गड्ढा नहीं भरा गया तो आने वाले समय में एक बड़ी दुर्घटना होने की संभावना प्रबल बनी हुई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments