लखनपुर:- किसान खेती के समय पर यूरिया खाद न मिलने पर फसल को लेकर चिंतित परेशान हाल है किसान लगातार आदिम जाति सेवा सहकारी मर्यादित कार्यालय ,लहपटरा, लखनपुर ,कुन्नी मैं खाद लेने के लिए चक्कर काट रहे हैं लखनपुर क्षेत्र के कई खाद वितरण समिति में 16 जून से यूरिया खाद नहीं आने से किसान यूरिया खाद जो धान की शुरुआत खेती के फसल में यूरिया सख्त जरूरत होती है लेकिन यूरिया खाद ना मिलने से किसान काफी परेशान हताहत है अपनी फसलों को लेकर जनप्रतिनिधि अधिकारियों के पास फरियाद कर रहे हैं उसके बावजूद भी खाद न मिलने से किसान नाराज आक्रोशित हैं सहकारी समिति प्रबंधक के द्वारा इस संबंध में बताया गया कि यूरिया खाद खपत के हिसाब से खाद नहीं मिल पा रहे हैं।