Sunday, November 24, 2024
HometechBajaj cng bike: बजाज ने लॉन्च किया दुनिया का पहला पेट्रोल और...

Bajaj cng bike: बजाज ने लॉन्च किया दुनिया का पहला पेट्रोल और सीएनजी से चलने वाली बाइक,देखे क्या है खूबियाँ

Bajaj cng bike:- देश की ऑटो manufacturing कम्पनी बजाज ऑटो दुनिया और देश की पहली Bajaj cng bike launch किया है, इस गाड़ी का नाम है बजाज फ्रीडम 125। इस बाइक की सबसे बड़ी खूबी है कि आप इसमें पेट्रोल और सीएनजी दोनो का उपयोग कर सकते है,बजाज ने इसमें कई खूबियां इनबिल्ट किया है जैसे की यह सीएनजी से 213 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है साथ ही पेट्रोल से 117 किलोमीटर आप इसमें आराम से तय कर सकते है,अगर सीएनजी और पेट्रोल दोनो को मिलाकर देखे तो यह 330 किलोमीटर की दूरी आराम से तय कर सकती है ।

खबर यह भी है:- Brain-eating amoeba : केरल में 3 महीने के अंदर ली 3 जानें, खा जाता है इंसान का मस्तिष्क

इसके साथ ही कंपनी का कहना है की यह अपने समकक्षों की तुलना में 50% काम इंधन में चलेगी ।
यह दुनिया की पहली बाइक है जो सीएनजी से चलेगी,इस बाइक की लॉचिंग आज पुणे में किया गया है ,इसके 3 वेरिएंट कंपनी ने लॉन्च किया है ।95,000₹ से 1.10 लाख (एक्स शोरूम) के बीच की कीमत वाली बजाज फ्रीडम 125 की बुकिंग शुरू हो चुकी है। सुरुवती रोलआउट गुजरात और महाराष्ट्र में होगा,इसके साथ ही कई अन्य देशों के बाजारों में भी इसका निर्यात करने की योजना है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments