धमतरी जिले में हर सोमवार को जनदर्शन लगता है,जहां काफी संख्या में धमतरी जिले के हर क्षेत्र से फरियादी अपनी कई मांगों और क्षेत्रों की समस्याओं को लेकर जनदर्शन में पहुंचते हैं.वही इस जनदर्शन में पहुंचने से फरियादियों की मांग पूरी भी होती है और कई फरियादीयों को आश्वासन भी मिलता है,लेकिन जनदर्शन में एक ऐसा मामला सामने आया है.जहां पर एक युवक जो की धमतरी जिले के ग्राम अमेठी का रहने वाला बताया जा रहा है,जिसका नाम यश कुमार है.जो काफी दिनों से अपनी प्रेमिका से बात नहीं होने को लेकर काफी परेशान हो चुका है,युवक यश कुमार का कहना है कि जिस प्रेमिका से प्रेम प्रसंग चल रहा था और फोन पर बातें भी होती थी,बीच-बीच में मुलाकात भी होती थी,लेकिन इस बात की
जानकारी एक दिन प्रेमिका के घर वालों को पता चल गई,इसके बाद से प्रेमिका के घर वालों ने उसका घर से बाहर निकलना पूर्णता बंद कर दिया,कई बार प्रेमी यश कुमार ने अपनी प्रेमिका से भी मिलने की भी कोशिश और बात करने की कोशिश भी किया…लेकिन प्रेमिका के घर वालों ने यश कुमार से मिलने नहीं दिया और प्रेमिका का मोबाइल बंद कर अपने पास रख लिया,लगातार कई कोशिशें के बाद भी वह अपनी प्रेमिका से बात करने में असफल रहा,वही परेशान युवक यश कुमार ने एक अजीबो गरीब तरकीब अपनाई ताकि उसकी प्रेमिका से उसकी बातचीत हो जाए
प्रेमी यश कुमार ने परेशान होकर अपनी व्यथा को एक आवेदन में लिख कर..जनदर्शन में पहुंच गया और जिले की कलेक्टर नम्रता गांधी से प्रेमिका के बारे में बताया और मिलने के संबंध में कलेक्टर से गुहार लगाई कलेक्टर नम्रता गांधी ने आवेदन तो ले लिया.लेकिन इस मामले में कुछ भी नहीं कहा और यह आवेदन कलेक्टर जनदर्शन से एसपी ऑफिस के लिए मार्क कर दिया और प्रेमी यश कुमार अपनी प्रेमिका को एक बात यह भी बताना चाह रहा था.कि प्रेमी यश कुमार का स्वास्थ्य विभाग में चौकीदार के पोस्ट में नाम आया है.प्रेमिका को इसकी जानकारी देने के लिए काफी उत्साहित है.लेकिन वह इस बात की जानकारी अपने प्रेमिका तक नहीं पहुंच पा रहा है.जिसकी वजह से युवक ने जनदर्शन में पहुंचकर कलेक्टर से सरकारी अनुमति मांगी है.जानकारी के मुताबिक यह आवेदन 8/07/2024 का बताया जा रहा है,लेकिन जांच के दौरान यह आवेदन सामने आया.और काफी जमकर वायरल हो रहा है.और लोग यह देखना चाह रहे हैं..कि आखिरकार किस युवक ने जनदर्शन में इस तरह का आवेदन कलेक्टर को देकर प्रेमिका से मिलने के संबंध में आवेदन दिया है.
एक तरफ लोग इस आवेदन के वायरल होने पर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं.तो दूसरी ओर प्रेमी युवक यश कुमार इस आस में बैठा है.कि कब इस आवेदन से उसे सरकारी अनुमति मिल सके.जिससे वह अपनी प्रेमिका से मिल कर बात कर सके वही इस मामले पर जिले के अपर कलेक्टर जी आर मरकाम ने कहा कि जनदर्शन में हर तरह के आवेदन आते हैं.हर व्यक्ति को जनदर्शन में अपनी बात रखने का अधिकार है… इसमें हर तरह के आवेदन के हिसाब से निर्णय लिया जाता है.और उसका हल भी निकाला जाता है.और यह बात कलेक्टर नम्रता गांधी के संज्ञान में है उन्होंने मार्क करके एसपी कार्यालय में दिया है.और इसमें विभाग कुछ ना कुछ प्रभावी तरीके से हल फल निकालने का प्रयास करेंगे
खबर यह भी है :-प्राइवेट-पार्ट काटकर युवक का दोनों हाथ भी काटे और गांव में लेकर घूमता रहा, पुलिस ने कब्र खोदकर निकलवाई लाश