अम्बिकापुर मेडिकल कालेज अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओ की बदहाली और नर्सिंग स्टाफ की लापरवाही के चलते तीन दिन में दो मरीजो की मौत पर संज्ञान लेकर कांग्रेस ने व्यवस्था में सुधार न होने पर जनांदोलन की चेतावनी दी है।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश गुप्ता,प्रदेश महामंत्री द्वितेंद्र मिश्रा, ब्लॉक अध्यक्ष हेमन्त सिन्हा, विनय शर्मा बंटी के अगुआई में कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने अस्पताल अधीक्षक डॉ आरसी आर्या से मिलकर अपनी बात रखी। कांग्रेसियो ने अस्पताल में भर्ती मरीज की ऑक्सीजन न मिलने से मौत पर सवाल उठाए।उन्होंने कहा अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी बेहद गम्भीर विषय है यदि नर्सिंग स्टाफ की लापरवाही से घटना हुई तो यह और भी भयावह और अमानवीय है।इसकी जांच कराकर दोषी लोगो पर कड़ी दण्डात्मक कार्यवाही की जानी चाहिए। दर्रीपारा की एक महिला अस्पताल में इलाज के लिए आई उसे उपचार के बिना घर भेज दिया अगले दिन उसकी मौत हो गयी। मामले में परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाया है। यह बेहद दुर्भाग्यजनक है। रामपुर में भी सड़क दुर्घटना में सिर में चोट आने से गम्भीर रूप से घायल व्यक्ति को रायपुर रेफर किया गया था उसे परिजनों और जनप्रतिनिधियों के बार बार आग्रह के बाद भी एम्बुलेंस उपलब्ध नही कराया गया।
कांग्रेसजनों ने आरोप लगाया लगातार इस तरह की शिकायत लगातार आ रही है।अस्पताल प्रबंधन सत्तापक्ष के जन प्रतिनिधियों के आवभगत में लगा है।कांग्रेस पदाधिकारियों ने अस्पताल में लगाए गए कैमरों की फुटेज,पीड़ित पक्षो के बयान के आधार पर जांच करा दोषियों पर कार्यवाही की मांग की।अस्पताल अधीक्षक ने जांच के बिना किसी तरह की कार्यवाही से असमर्थता व्यक्त किया है। उन्होंने कहा नर्सिंग स्टाफ के व्यवहार में सुधार की जरूरत है।इसके लिए दिल्ली की एक संस्था से प्रशिक्षण की व्यवस्था एक वर्ष पूर्व की गई थी।ऐसे ही प्रशिक्षण की तैयारी की जा रही है।उन्होंने कहा जांच से पहले किसी तरह की कार्रवाई से नर्सिंग स्टाफ लामबंद हो सकते हैं जिससे अस्पताल की व्यवस्था ठप हो जाएगी। कांग्रेस ने अस्पताल की व्यवस्था में सुधार न होने पर सड़क पर आंदोलन खड़ा करने की चेतावनी दी है। इस दौरान शैलेन्द्र सोनी, विकल झा, आशीष वर्मा,अनूप मेहता,सुदामा कुर्रे,चन्द्र प्रकाश सिंह, दीपक मिश्रा, काजू खान,रजनीश सिंह, नीतीश चौरसिया, काजू खान समेत कांग्रेस जन मौजूद थे।