Sunday, November 24, 2024
Homeअंबिकापुर"निरंतर सही रणनीति के साथ परिश्रम ही खोल सकता है नेट सेट...

“निरंतर सही रणनीति के साथ परिश्रम ही खोल सकता है नेट सेट जैसी पात्रता परीक्षाओं में सफलता के द्वार” – श्री गोपीश्वर साय

निरंतर सही रणनीति के साथ परिश्रम ही खोल सकता है नेट सेट जैसी पात्रता परीक्षाओं में सफलता के द्वार_श्री गोपीश्वर साय
दिनांक2/8/2024 को होली क्रॉस वीमेंस कॉलेज भूगोल विभाग में नेट व सेट जैसी पात्रता परीक्षाओं के लिए निर्धारित योग्यता व परीक्षा की तैयारी से संबंधित जानकारी प्रदान करने हेतु एक्सपर्ट लेक्चर का आयोजन किया गया, “हाउ टू प्रिपेयर फॉर नेट एंड सेट एग्जाम ” इस विषय पर विद्यार्थियों को एक्सपर्ट श्री गोपीश्वर साय सा.प्रा.भूगोल कालिदास शासकीय महाविद्यालय ने,विद्यार्थियों को पात्रता परीक्षा की महत्ता से अवगत कराते हुए उसकी तैयारी के संदर्भ में बहुत ही उपयोगी जानकारी प्रदान करते हुए उन्हें इन परीक्षाओं में सम्मिलित होकर सफल होने की शुभकामना देते हुए बताया कि सुनिश्चित रणनीति के साथ लगातार परिश्रम ही इन परीक्षाओं में आपके लिए सफलता के द्वार खोल सकता है।
कार्यक्रम की शुरुआत में भूगोल विभाग को विभागाध्यक्ष डॉ सीमा मिश्रा ने वक्ता महोदय का पुष्पगुच्छ से स्वागत करते हुए उनका अभिनंदन किया।

कार्यक्रम के अंत में भूगोल विभाग की सा.प्रा.मनीषा राजवाड़े ने सर के प्रति आभार अभिव्यक्त किया।
इस कार्यक्रम में स्नातक व स्नातकोत्तर की छात्राओं ने सम्मिलित होकर इसका लाभ प्राप्त किया ।
समस्त कार्यक्रम प्राचार्य महोदया डॉ सिस्टर शांता जोसेफ के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments