आदितेष्वर शरण सिंह देव को सरगुजा क्रिकेट संघ का नया अध्यक्ष मनोनीत किया गया है .और इसकी घोषणा सरगुजा क्रिकेट संघ के सचिव विनित विषाल जायसवाल के द्वारा अम्बिकापुर के स्थानिय मयूरा हॉटल में आयोजित वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान किया गया .गौरतलब है कि संघ के पूर्व अध्यक्ष सोमेन्द्र प्रताप सिंह के निधन के बाद से यह पद खाली था.और वे लंबे समय तक अध्यक्ष पद पर आसीन थे और इनके निधन के बाद से ये पद खाली था .कार्यक्रम की शुरूआत में मुख्य अतिथियों के द्वारा सर्वप्रथम पूर्व अध्यक्ष सौमेन्द्र प्रताप सिंह को श्रद्वांजली अर्पीत कर की गई .इस दौरान नव मनोनित अध्यक्ष आदितेष्वर शरण सिंह देव नें कहा कि संघ नें सरगुजा के क्रिकेट के लिये कुछ करनें का मौका दिया है इसके लिये इन्होनंे धन्यवाद ज्ञापित किया और कार्यक्रम में मौजूद खिलाडियों केा इन्होनंे कहा कि आप अपनी परफॉरमेंष पर फोकस करें और जितना हो सकेगा उतना सभी को मदद करेंगें साथ ही इन्होनें अध्यक्ष बनाये जानें को लेकर सभी संघ के सदस्यों और पूर्व खिलाडियों को उनके विष्वास पर खरा उतरनें की बात कही .वहीं कार्यक्रम में मौजूद वूमंेस क्रिकेट के खिलाडियों को भी अच्छी प्रेक्टिस कर नाम रौषन करनें कहा .कार्यक्रम के दौरान सरगुजा क्रिकेट संघ की ओर से वर्ष 2023-24 में अन्डर 19 की टीम प्लेट ग्रुप में विजेता रही थी जिन्हें ट््राफी प्रदान किया गया साथ ही सभी गु्रप के प्रतिभागियों को उनके अच्छे खेल को लेकर प्रमाणपत्र भी दिया गया.साथ ही बेस्ट परफारमेंस आफ द इयर (सोमेन्द्र प्रताप सिंह ट््राफी) का खिताब रणजी प्लेयर आषुतोष सिंह को 51 हजार रूपेय नकद और ट््राफी देकर किया गया.
वहीं ंकार्तिक शर्मा को सबसे ज्यादा बोर्ड ट््राफी मैचेस खेलनें के लिये भी ट््राफी प्रदान किया गया .कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संघ के सचिव विनित विषाल जायसवाल नें नवनिर्वाचित अध्यक्ष को बधाई दी और कहा कि सरगुजा क्रिकेट संघ के लिये एक अलग ग्राउड की व्यवस्था अच्छे कोच एवं छत्तीसगढ क्रिकेट संघ के किसी भी फारमेट में हमारे दो सिलेक्टरों की नियुक्ति के लिये अध्यक्ष प्रयास करेंगें जिससे सरगुजा जिले में अपार प्रतिभा है उसके साथ न्याय हो सकेगा.संघ के द्वारा बेस्ट प्लेयर इन डिफरेंस कैटैगरी में अन्डर 14 के त्रयम्बकेष्वर सिंह केा बेस्ट बैट्समैन रूद्व प्रताप ंिसंह को बेस्ट बालर का प्रमाण पत्र और ट््राफी दिया गया, वहीं अन्डर 16 में बेस्ट बैट्समैन युवराज नेताम बेस्ट बालर आदर्ष पांडेय को प्रमाणपत्र और ट््राफी दिया गया साथ ही अन्डर 19 के बेस्ट बैट्समैन दिव्यांषु जायसवाल बेस्ट बालर अर्ष साथ ही सिनियर डिविजन में बेस्ट बैट्समैन आषुतोष सिंह बेस्ट बालर आयुष सिंह को प्रमाण पत्र और ट््राफी दिया गया.
वहीं अचीवमेंट प्लेयर के रूप में आषुतोष सिंह, उर्मीला हरीना, मृगांक साहू को प्रमाण पत्र और ट््राफी दिया गया साथ ही अन्डर 19 के वीनर ट््राफी प्लेट ग्रुप में सोम्या केषरी, राहुल प्रधान, हर्ष दुबे, कृष चोपडा, अर्ष अनय, आदर्ष पांडेय, आयुष सिंह, युवराज नेताम दीपीका मिंज दीपमाला मिंज, अंषिका राज, आयुषि चुर्तुवेदी को प्रमाण पत्र और ट््राफी से सम्मानित किया गया.कार्यक्रम के दौरान अनिल सिंह मेजर, महापौर अजय तिर्की, अजय अग्रवाल, शैलेश सिंह सीतापुर, डॉ विश्वजीत जायसवाल सारंगधर सिंह,राजेश सिंह,अभय त्रिपाठी,विवेक सिंह,मधुसूदन शुक्ला, द्वितेन्द्र मिश्रा,हेमंत सिन्हा, राकेश गुप्ता, शैलेश प्रताप सिंह, रिंकू सिंह, विवेक दुबे, निजियाउद्दीन अंसारी, अलंकार तिवारी, ,अमित सिन्हा, प्रशांत तिवारी, नितिन तिर्की विनायक शर्मा, राकेश सिन्हा,विकास शर्मा,जीवन यादव, ज्ञानेश्वर सिंह,विकास सिंह,दीवान सर,शोभिक सर, सहित अन्य खिलाडी मौजूद रहे.