बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पत्रकार मुकेश चंद्राकर के हत्याकांड में शामिल अब तक 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है ,आरोपियों ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है, इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी ठेकेदार रितेश चंद्राकर को बताया जा रहा है, जिसे पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है, वहीं अन्य 2 आरोपियो को बीजापुर से ही गिरफ्तार किया गया है… हालांकि पुलिस इस मामले में और आरोपियों के शामिल होने की बात कह रही है.. और उनकी भी गिरफ्तारी जल्द से जल्द करने का दावा किया है… आरोपियों ने पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या क्यों की इसका अब तक खुलासा नही हो पाया है, बीजापुर के एसपी जितेंद्र यादव का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ कर घटनाक्रम की पूरी जानकारी ली जा रही है जिसके बाद इसका खुलासा किया जाएगा
अंतिम दर्शन के लिए पहुँचे एसपी कलेक्टर
वहीं बस्तर संभाग के पत्रकारों ने सड़क ठेकेदार रितेश चंद्राकर और उसके भाई मुकेश चंद्राकर के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग पुलिस प्रशासन से की है..
अपनी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर पत्रकारों ने बीजापुर नेशनल हाईवे में चक्काजाम किया… और लगभग डेढ़ घँटे तक चक्काजाम करने बाद पत्रकारों ने मुकेश चंद्रकार के अंतिम संस्कार के बाद अपनी मांगों को लेकर एक बार फिर से चक्का जाम करने की बात कही है… इधर मुकेश चंद्राकर के पार्थिव शरीर को पीएम के बाद घर ले आया गया है.. जहां बस्तर के पत्रकारों समेत बीजापुर के वासी और जिले के एसपी, कलेक्टर, डीआईजी भी श्रद्धांजलि देने पहुंचे…. बताया जा रहा है कि दोपहर बाद मुकेश चंद्राकर के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया जाएगा
पत्रकारो ने प्रशासन के सामने रखी ये मांग
इधर मुकेश चंद्राकर के हत्याकांड से नाराज पत्रकारो ने अपनी मांगों में बीजापुर सहित बस्तर संभाग में ठेकेदार सुरेश चंद्राकर की जितनी भी संपत्तियां है उसे जब्त कर सरकारी संपत्ति घोषित करने, हत्याकांड में संलिप्त सुरेश चंद्राकर,रितेश चंद्राकर और अन्य लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत FIR दर्ज और फांसी की सजा देने साथ ही सुरेश चंद्राकर की सुरक्षा में लगाए गए जवानों को हटाये जाने और सुरेश चंद्राकर को जारी सभी टेंडर रद्द करने और सभी बैंक खाते,पासपोर्ट सील करने और घटना स्थल चट्टान पारा में बने सुरेश चंद्राकर के अवैध बाड़ा ( यार्ड) को तत्काल निस्तेनाबूत किये जाने के साथ ही गंगालूर रोड पर स्थित प्लांट सील करने और उनके गाड़ियों को राजसात करने व युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर को शहीद का दर्जा देने की मांग की है और मांगें नहीं माने जाने पर आगामी 5 जनवरी से बीजापुर में अनिश्चिकालीन चक्का जाम करने की चेतावनी दी है…