Sunday, April 20, 2025
Homeअंबिकापुरनगर निकाय चुनाव में BJP का नया दांव: PM आवास योजना के...

नगर निकाय चुनाव में BJP का नया दांव: PM आवास योजना के फॉर्म भरवाने पर कांग्रेस ने लगाए आचार संहिता उल्लंघन के आरोप!

अंबिकापुर। नगरीय निकाय चुनाव को लेकर सियासत तेज हो गई है। भाजपा द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के फॉर्म भरवाने को लेकर कांग्रेस ने कड़ा विरोध जताया है। कांग्रेस प्रवक्ता जे.पी. श्रीवास्तव ने इसे आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए भाजपा पर चुनावी हथकंडे अपनाने का आरोप लगाया है। 

श्रीवास्तव ने कहा कि जिस तरह विधानसभा चुनाव के दौरान महतारी वंदन योजना के फॉर्म भरवाकर जनता को गुमराह किया गया था, उसी तरह अब निकाय चुनाव में प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर फॉर्म भरवाए जा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा जनादेश से नहीं, बल्कि इस तरह के हथकंडों से चुनाव जीतने की कोशिश कर रही है। 

इस मामले में प्रशासन की निष्क्रियता पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं। कांग्रेस का कहना है कि आचार संहिता लागू होने के बावजूद भाजपा द्वारा इस तरह की गतिविधियों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।  वहीं, कृषि मंत्री राम विचार नेताम ने इस आरोप को खारिज करते हुए कहा कि प्रदेश में अब तक 18 लाख प्रधानमंत्री आवास दिए जा चुके हैं, और जरूरत पड़ने पर और भी दिए जाएंगे। उन्होंने दावा किया कि यह एक नियमित प्रक्रिया है और सर्वे का काम जारी है। 

इस पूरे मामले को लेकर अब चुनाव आयोग की भूमिका पर भी सवाल उठने लगे हैं। कांग्रेस ने चुनाव आयोग से इस पर संज्ञान लेने और उचित कार्रवाई की मांग की है। अब देखना होगा कि प्रशासन और चुनाव आयोग इस मुद्दे पर क्या रुख अपनाते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments