Saturday, April 19, 2025
Homeअंबिकापुरनगरीय निकायों में सुचारु और शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हुआ मतदान, सरगुजा...

नगरीय निकायों में सुचारु और शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हुआ मतदान, सरगुजा जिले में 64.85 प्रतिशत हुआ मतदान

अंबिकापुर। नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 के अंतर्गत आज जिले के सभी नगरीय निकाय क्षेत्रों में मतदान प्रक्रिया सुचारू और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। अंबिकापुर नगर निगम, लखनपुर नगर पंचायत और सीतापुर नगर पंचायत के मतदान केंद्रों पर बुजुर्गों, महिलाओं और युवाओं और दिव्यांगों ने बड़े उत्साह के साथ मतदान कर लोकतंत्र के महापर्व में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाई।  



उल्लेखनीय है कि मतदान प्रक्रिया सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक चली और पूरे दिन स्वतंत्र, निष्पक्ष, और शांतिपूर्ण माहौल में मतदान संपन्न हुआ। जिले के नगरीय निकाय अंबिकापुर में 63.10 प्रतिशत, लखनपुर नगर पंचायत में 82.80 प्रतिशत और सीतापुर नगर पंचायत में 81.54 प्रतिशत मतदान हुआ। इस प्रकार जिले में कुल 64.85 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

युवा मतदाताओं ने स्थानीय निर्वाचन में फर्स्ट टाइम की वोटिंग

स्थानीय आम निर्वाचन 2025 के तहत आज मतदान केंद्र क्रमांक 86, मल्टीपरपज स्कूल में युवा मतदाता  सरस्वती और  दिव्या भारती ने पहली बार मतदान कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। दोनों युवाओं ने उत्साहपूर्वक लोकतंत्र के इस महापर्व में भाग लेकर अपनी जिम्मेदारी निभाई। सुश्री सरस्वती ने कहा, “पहली बार वोट डालकर बहुत गर्व महसूस हो रहा है।” सुश्री दिव्या ने भी मतदान को नागरिक कर्तव्य बताते हुए कहा कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए मतदान करना हमारी जिम्मेदारी है।

85 वर्षीय बुजुर्ग मतदाता ने उत्साह पूर्वक किया मतदान

लोकतंत्र के इस महापर्व में बुजुर्गों में मतदान प्रक्रिया में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। 85 वर्षीय बुजुर्ग मतदाता श्रीमती सुंदर कन्नौजिया आज शासकीय प्राथमिक शाला पुलिस लाइन स्थित मतदान केंद्र में मतदान करने पहुंची। उन्होंने मतदान के लिए लाइन लगकर अपनी बारी का इंतजार कर मतदान किया। वोटिंग प्रक्रिया में भाग लेकर  उनके चहरे पर एक अलग उत्साह देखने को मिला।

दिव्यांग मतदाताओं ने उत्साहपूर्ण किया मतदान

 नगरीय निकाय निर्वाचन में दिव्यांग मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, जिससे उनके लोकतांत्रिक उत्साह की झलक देखने को मिली। 76 वर्षीय मंजली दास जैसे बुजुर्ग दिव्यांगों ने अपने परिजनों के साथ मतदान केंद्रों का रुख किया। ट्राईसाइकिल पर सवार होकर मतदान करने पहुंची, जो उनके जज्बे को दर्शाता है। इसके अलावा, स्कॉटगाइड के स्वयंसेवकों ने दिव्यांगों को मतदान केंद्रों तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। और समाज में दिव्यांगों की सक्रिय भागीदारी को भी प्रोत्साहित किया है।

नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 में मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से संपन्न हुई, मतदान केंद्रों पर बुजुर्ग मतदाताओं ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ मतदान कर लोकतंत्र की मिसाल पेश की। महिलाओं और युवाओं ने भी बड़ी संख्या में मतदान कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। नगरीय निकाय के सभी मतदाताओं ने अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए शांतिपूर्वक, उत्साहपूर्ण माहौल में मतदान किया।  

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments