Monday, March 10, 2025
Homeअंबिकापुरमानव तस्करी: मैनपाट के एजेंट पर आदिवासी ग्रामीणों को तमिलनाडु समेत अन्य...

मानव तस्करी: मैनपाट के एजेंट पर आदिवासी ग्रामीणों को तमिलनाडु समेत अन्य राज्यों में बेचने का लगा आरोप, तस्करों की चंगुल से बचकर पैदल घर लौटा पीड़ित

बोर गाड़ी में काम दिलाने का लालच मैनपाट निवासी एजेंट ने उरांव जनजाति के ग्रामीण को बेचा,

अंबिकापुर: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में मानव तस्करी का गंभीर मामला सामने आया है। मैनपाट के एक स्थानीय एजेंट पर आरोप है कि वह भोले-भाले ग्रामीणों को तमिलनाडु सहित अन्य राज्यों में काम दिलाने के नाम पर बेच रहा था। 

पीड़ित  संजय तिर्की निवासी घटगांवउरांव जनजाति के एक ग्रामीण को एजेंट रामबिलास यादव ने बोर गाड़ी में काम दिलाने का झांसा देकर तस्करों के हाथों सौंप दिया। लेकिन किस्मत से वह तस्करों की चंगुल से बच निकला और कई दिनों तक पैदल सफर कर किसी तरह अपने गृह जनपद पहुंचने में सफल रहा। 

घटना की जानकारी मिलते ही सीतापुर पुलिस ने तत्परता दिखाई। पीड़ित ग्रामीण को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments