अंबिकापुर: सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम लिचिरमा का रहने वाला युवक अनिरुद्ध दास पिछले चार महीने से लापता है। मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करने वाला अनिरुद्ध 19 नवंबर को घर से निकला था। उसने परिजनों को बताया था कि वह जशपुर जिले के कांसाबेल में नल-जल योजना के तहत मजदूरी करने जा रहा है, लेकिन इसके बाद से उसका कोई सुराग नहीं मिला।
परिजनों ने अनिरुद्ध की गुमशुदगी की रिपोर्ट कांसाबेल थाने में दर्ज कराई, लेकिन महीनों बीत जाने के बावजूद पुलिस अब तक उसे ढूंढ नहीं पाई है। अपने इकलौते बेटे के लापता होने से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। परिजनों ने विधायक से लेकर मुख्यमंत्री तक फरियाद लगाई, लेकिन कोई ठोस मदद नहीं मिली।
अनिरुद्ध के परिजनों का कहना है कि वे अब तक पुलिस और जनप्रतिनिधियों से मदद की गुहार लगा चुके हैं, लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। अगर जल्द ही कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई, तो वे उग्र प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होंगे।
चार महीने बीतने के बावजूद लापता मजदूर का पता न लग पाना प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रहा है। परिजनों ने पुलिस से जल्द से जल्द युवक को खोजने की मांग की है, ताकि उनके बेटे की सुरक्षित वापसी हो सके।