बीजापुर : जंगल मे जंहा टाइगर, बाघ कम होने की बात करते है लेकिन बीजापुर जिला मे इंद्रावती टाइगर ईलाके मोदकपाल ईलाके से कांदुलनार के जंगलो मे एक बाघ घायल होने की सुचना मिलते ही आई. टी. आर. के डी. एफ. ओ. संदीप बालगो से पूरे टीम को घटना स्थल भेज कर प्राथमिक उपचार के बाद सफारी मे उचित उपचार के लिए रायपुर भेज दिया गया..वही5 से 6 साल बाघ की किया गया रेसक्यू. शिकारियों के जाल मे फंस गया था..बाघ के पैर मे चोट आई बताया जा रहा है की शिकारियो के जाल मे बाघ फंस गया था.रेसक्यू कर तार को हटाया गया एंव प्राथमिक उपचार कर रायपुर भेजा गया है. अधिकारी ने आगे कंहा की अभी भी पूरी टीम मौक़े की पूरा सघन जाँच मे जुटी है.