जशपुर:आदिवासी बाहुल्य जशपुर जिले में वर्षो से रेल मार्ग की मांग हो रही है, अब इस मांग को लेकर बच्चों ने भी मोर्चा खोलते हुए पोस्ट कार्ड अभियान शुरू कर दी है, अब तक 300 सौ से अधिक बच्चों ने जशपुर में रेल मार्ग के लिए प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है।
जशपुर जिला आदिवासी बाहुल्य जिला है और जशपुर जिले में आवागमन के लिए सड़क ही एकमात्र साधन है लेकिन जशपुर जिले की सड़कें भी चौतरफा खराब हैं। जशपुर जिले के स्कूली बच्चे पोस्टकार्ड अभियान चलाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिख रहे हैं। जिले के सैकड़ो स्कुली बच्चों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर जशपुर जिले में रेल सुविधा प्रदान करने की मांग की है। अब तक तीन सौ से ज्यादा स्कूली बच्चो ने पीएम को संदेश लिखकर पोस्टकार्ड भेजा है और यह अभियान लगातार जारी है। जशपुर जिले में लंबे समय से कोरबा – लोहरदगा और अम्बिकापुर – झारसुगड़ा रेल लाइन की मांग हो रही है। कोरबा लोहरदगा रेल लाईन के लिए सर्वे की स्वीकृति भी मिली है लेकिन स्थानीय लोग जल्द से जल्द रेल लाईन की मांग कर रहे हैं ताकि पिछड़ेपन का दंश झेल रहा जशपुर जिला रेल लाईन आने से विकासशील हो सके।