Sunday, November 24, 2024
HomeUncategorizedकड़कड़ाती ठंड में बेघर हुआ परिवार... जानिए इस गांव के सचिव...

कड़कड़ाती ठंड में बेघर हुआ परिवार… जानिए इस गांव के सचिव ने घर पर किया कब्जा

जशपुर: जब कोई परिवार इस कड़कड़ाती ठंड में पूरी रात अपने बच्चों के साथ खुले आसमान के नीचे सोने को मजबूर हो तो सवाल सीधे सरकार पर खड़े होते हैं।सवाल उस सिस्टम पर खड़े होते हैं जिसे सरकारी सिस्टम कहा जाता है।जशपुर के बगीचा में प्रशासन की ऐसी अमानवीयता देखने को मिली कि पूरा परिवार इस कड़कड़ाती ठंड में पूरी रात न्याय के इंतजार में खुले आसमान के नीचे पड़ा रहा और किसी ने उनकी कोई सुध नहीं ली।

दरअसल यह मामला है जशपुर जिले के बगीचा का जहां सुखबासुपारा निवासी रकबीर अपनी पत्नी व बच्चों के साथ लम्बे समय से निवास कर रहा था। घर बनाते वक्त उसके पैर की हड्डी टूट गई और अधूरा घर छोड़कर वह अपने इलाज के लिए दमगड़ा चला गया। इस बीच उस जमीन पर बने अधूरे घर को पूरा कर ग्राम पंचायत सचिव करमचंद व उसके परिवार ने कब्जा कर लिया इस दौरान पूरा परिवार दर दर न्याय के लिए भटकता रहा पर उनकी किसी ने सुध नहीं ली।वमंगलवार को रकबीर अपने परिवार के साथ अपने घर मे घुस गया। खाना बनाने के दौरान ग्राम सचिव करमचंद अपने परिवार के साथ वहां पंहुचा और अपना मालिकाना हक जताते हुए रकबीर के परिवार को घर से बाहर निकालते हुए उनका सारा सामान घर से बाहर फेंक दिया। इस दौरान पुलिस प्रशासन व नगरीय प्रशासन के लोग मौके पर उपस्थित थे इसके बावजुद पीड़ित परिवार की किसी ने सुध नहीं ली।

रकबीर का परिवार लगभग 16 वर्षों से उसी जमीन पर निवास कर रहा है जिसका दस्तावेज भी उनके पास है। बेहद गरीबी की हालत में केस मुकदमा लड़ना उनके बस की बात नहीं। ऐसे में पीड़ित परिवार के साथ हुई अमानवीयता पर पूरा सिस्टम मूकदर्शक बना बैठा है।

बहरहाल न्याय की आस में अबतक पूरा परिवार इस कड़कड़ाती ठंड में खुले आसमान के नीचे सोने को मजबूर है, जिनके सर पर न तो छत है और न ही उनके पास रहने के लिए कोई घर। ऐसे में प्रशासनिक उदासीनता के साथ सारा सरकारी सिस्टम सवालों के घेरे में नजर आ रहा है। प्रशासन ने स्थगन आदेश का हवाला देते हुए संबंधित मकान को फिलहाल सील कर दिया है और अब दोनों परिवारों के सामने भूमि के स्वत्व के निर्धारण के बाद ही सील खोलने की कार्यवाही नगर पंचायत द्वारा की जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments