ब्रेकिंग: विधायक बृहस्पति सिंह के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करने का आईजी को सौंपा ज्ञापन, 2 कर्मचारियों के साथ विधायक ने की थी मारपीट
अम्बिकापुर: रामानुजगंज विधायक बृहस्पति सिंह के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करने आईजी को जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के कर्मचारियों ने सौंपा ज्ञापन है। दरअसल रामानुजगंज शाखा के दो कर्मचारियों के साथ बृहस्पति सिंह ने की थी मारपीट सोशल मीडिया में वीडियो भी हो रहा है वायरल, मारपीट के विरोध में संभाग के 5 जिलों का 2 दिन बैंक रहेगा बंद।विधायक के खिलाफ एफ आई आर दर्ज नहीं होने पर अनिश्चितकालीन बैंक बंद करने का कर्मचारी संघ ने लिया है फैसला।
उन्होंने ज्ञापन में बताया बताया गया है कि जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक शाखा रामानुजगंज में पदस्थ लिपिक राजेश पाल मृत्य अरविन्द सिंह के साथ स्थानीय विधायक बृहस्पति सिंह ने तीन अप्रैल को कार्यलयीन समय में शाखा परिसर में आकर सैकड़ों किसानों के सामने बेवजह गाली गलौज एवं मारपीट की गई। इस घटना का बैंक के सी. सी. टी. व्ही. कैमरे में फुटेज है जिसमे विधायक महोदय द्वारा की जा रही घटना को स्पष्ट देखा जा सकता है।
ऐसी परिस्थति मे सहकारी बैंक के कर्मचारी कार्य करने में असमर्थ है और विधायक के इस कृत्य पर गंभीर आपत्ति दर्ज कराते हुये सामूहिक रूप से दिनांक 5 अप्रैल व 6 अप्रैल को सामुहिक अवकाश पर रहेंगे यदि कर्मचारियों को छ.ग. शासन द्वारा सुरक्षा की पूर्ण गारंटी नहीं दी जाती एवं विधायक पर कार्यवाही नहीं की जाती है। तो ऐसी स्थिति में कर्मचारी कार्य करने में असमर्थ है। शासन द्वारा किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं की जाती है तो दो दिन अवकाश में रहने के बाद अनिश्चित काल के लिये बैंक बंद की जावेगी जिससे किसानो / ग्राहको को होनी वाली परेशानी के लिये समस्त जिम्मेदारी प्रशासन एवं बैंक प्रबंधन की होगी।