22 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ आरोपी गिरफ्तार
अंबिकापुर: चार लाख 40हजार रु कीमती 22 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार करने में बस स्टैंड पुलिस को सफलता हाथ लगी है, वही बस स्टैंड पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध संबंधित धाराओं के तहत कार्यवाही कर आगे की विवेचना शुरू कर दी।
दरअसल बीती शाम बस स्टैंड पुलिस सहायता केंद्र के प्रभारी अभिषेक पाण्डेय को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति पुराना बस स्टैंड के पास अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर बेचने हेतु ग्राहक कि तलाश कर रहा है मुखबिर से मिली सूचना पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए तत्काल बस स्टैंड पुलिस सहायता केंद्र के प्रभारी अभिषेक पाण्डेय दल बल के साथ पुराना बस स्टैंड पहुंचे जहां संदिग्ध अवस्था में घूम रहे एक व्यक्ति को रोककर पूछताछ शुरू की गई पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मुखराज भुइयां ग्राम सलया गढ़वा झारखंड का रहना बताया, जिसकी तलाशी लेने पर कब्जे से पुलिस ने 22 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा जब्त किया है, जब्त गांजे की कीमत चार लाख 40 हजार रु बताई जा रही है, वही बस स्टैंड पुलिस सहायता केंद्र के प्रभारी ने बताया कि आरोपी के द्वारा जशपुर जिले के उड़ीसा बॉर्डर से गांजे को अंबिकापुर लाया गया था जहां से खफा ने का प्रयास आरोपी के द्वारा किया जा रहा था आरोपी के द्वारा गांजे को खपाने से पूर्व ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और संबंधितो की भी जांच पुलिस के द्वारा की जा रही है, फिलहाल अवैध मादक पदार्थ गांधी के साथ पकड़े गए आरोपी के विरुद्ध संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है