अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क का पर्दाफाश, KBC के नाम 25 लाख का इनाम का सांझा देकर ठगी करने व महिला मौत के मामले सात आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे
अंबिकापुर: केबीसी मैं 25 लाख रुपए के इनाम का झांसा देकर ठगी करने एवं सीतापुर की महिला से 7 लाख की ठगी कर उसे आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के मामले में सरगुजा पुलिस के द्वारा एक बड़ी कार्यवाही की है। सरगुजा पुलिस ने एक बड़े अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए बिहार के पटना और अन्य जिलों से 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है,, इन आरोपियों के पाकिस्तान और नेपाल में भी नेटवर्क जुड़े हुए हैं।
दरअसल 1 माह पहले सरगुजा जिले के सीतापुर मैं एक महिला ने पुल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली थी,, और बताया जा रहा था कि महिला ने ठगों को रुपये देने के लिए कर्ज लिया था, वही कर्ज के रुपए वापस नहीं करने के कारण महिला ने आत्महत्या की है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सरगुजा एसपी ने पुलिस की एक विशेष टीम तैयार की और साइबर सेल की मदद से आरोपियों की खोजबीन में जुटी थी,, साइबर सेल की मदद से जब ठगों के जांच पड़ताल की गई तो पुलिस के होश उड़ गए। यह सभी आरोपी बिहार के पटना और अन्य क्षेत्र के निवासी है और इनको संचालित करने वाला टीम पाकिस्तान और नेपाल के हैं और यह आरोपी 4 से लेकर 22 पर्सेंट कमीशन पर एजेंट के तौर पर काम करते है,, पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 11 नग मोबाइल फोन 14 नग सिम कार्ड दो पासबुक 17 एटीएम कार्ड व 11हजार रुपए नगद बरामद किया है।
सरगुजा एसपी भावना गुप्ता ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि ठगी के कारण आत्महत्या करने वाले महिला के बैंक पासबुक से ट्रांसफर हुए पैसे के मामले को खंगाला गया तो बिहार के कई क्षेत्रों के बैंक खातों में मृतिका द्वारा पैसे डाले जाने की जानकारी मिली।वही जिन नंबरों से उसे फोन आ रहा था वह पाकिस्तान से आने की जानकारी हुई।इस पर पुलिस ने बिहार के पूर्णिया, कटिहार, आरा, में स्थित कई बैंक के खाते के मालिकों की जानकारी जुटाई और आरोपियों को पकड़ा गया। इस पूरे मामले में आशीष कुमार मंडल और उसके अन्य साथियों को गिरफ्तार कर लिया।इन आरोपियों द्वारा हवाला या शेयर के माध्यम से पाकिस्तान के साथ नेपाल में भी पैसे भेजे गए हैं,, बरहाल सरगुजा पुलिस इस मामले में सेंट्रल गवर्नमेंट से भी पत्राचार कर रही है और आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर लेकर पूछताछ करने की तैयारी में है। उम्मीद जताई जा रही है कि पूछताछ में और भी कुछ बड़े मामलों का खुलासा हो सकता है।
बरहाल पाकिस्तान में बैठे ठगों के द्वारा अब भारत के लोगों को भी निशाना बनाया जा रहा है,, पकड़े गए आरोपियों के पासबुक और एटीएम से पता चला है कि 10 से 12 करोड़ रुपए इन ठगों के द्वारा अब तक पाकिस्तान और नेपाल पहुंचाए गए हैं,, आपके पास भी केबीसी के नाम पर कोई फोन कॉल आता है तो सतर्क हो जाएं,, नहीं तो आप भी जान गवाने वाली इस महिला की तरह ठगी का शिकार हो सकते हैं।