Sunday, November 24, 2024
HomeUncategorizedइस योजना के तहत 7398 हितग्राहियों मिल रहा लाभ... जानिए इस जिले...

इस योजना के तहत 7398 हितग्राहियों मिल रहा लाभ… जानिए इस जिले सफलता की कहानी

सूरजपुर: सौर सुजला योजनांतर्गत कृषकों को बेहतर सिंचाई आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु सोलर सिचाई पम्पों की स्थापना वर्ष 2017-18 से किया जा रहा है। इस योजनांतर्गत सिंचाई का रकबा बढ़ाने के लिये 03 एच.पी. और 05 एच.पी. क्षमता के सौर सिंचाई पम्प की स्थापना में शासन द्वारा लगभग 95 प्रतिशत तक अनुदान दिया जा रहा है। वर्तमान में सूरजपुर जिला अंतर्गत कुल 7398 हितग्राहियों के सौर सुजला योजनांतर्गत सिंचाई पंपों की स्थापना की गई है, हितग्राही इसका लाभ ले रहे हैं।

इस योजना अंतर्गत लाभार्थियों का चयन राज्य सरकार के कृषि विभाग एवं क्रेडा द्वारा किया जाता है। ‘‘सौर सुजला योजना’’ का मुख्य उद्देश्य रियायती दरों पर सिंचाई पम्प प्रदान कर कृषकों को सशक्त बनाना है। इस योजना से न केवल किसान अपनी भूमि पर खेती करने के लिए अधिक सक्षम होंगे बल्कि इस योजना के तहत ग्रामीण छत्तीसगढ़ में कृषि और ग्रामीण विकास को मजबूत बनाने में भी मदद मिल रही है। यह उन किसानो के लिये एक वरदान की तरह है, जो विद्युत कनेक्शन न होने के कारण सिंचाई से वंचित थे। इस योजना का लाभ उन कृषको को दिया जा रहा है जिनके पास जल स्त्रोंत जैसे-नदी, तलाब, कुआं एवं बोरबेल पहले से ही उपलब्ध है। इस योजना से लाभान्वित हितग्राही पहले एक ही फसल ले रहे थे, परंतु सोलर पंप स्थापना के पश्चात् कृषक 02 से अधिक फसल एवं साग, सब्जियों का उत्पादन कर रहे है। जिससे उनके आय में निरंतर वृद्धि कर आर्थिक स्थिति मजबुत हुआ है। जिससे उनके जीवन स्तर में भी सुधार हो रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments