Monday, November 25, 2024
Homeअंबिकापुरसहकारी समिति में नौकरी लगाने के नाम पर युवक से लाखों की...

सहकारी समिति में नौकरी लगाने के नाम पर युवक से लाखों की ठगी, अपराध दर्ज

सहकारी समिति में नौकरी लगाने के नाम पर युवक से लाखों की ठगी, अपराध दर्ज

 

 

अम्बिकापुर।भले ही प्रदेश में भर्ती का काम ठंडे बस्ते में पड़ा हो परन्तु इसके बाद भी शहर मंे नौकरी लगाने के नाम पर लोगों से ठगी हो रही है ऐसे ही एक मामले में सहकारी समिति में निरीक्षक के पद पर नौकरी लगाने के नाम पर एक ठग ने बेरोजगार युवक के भाई से दो लाख छत्तीस हजार रूपये ठग लिए। यही नहीं जालसाज ने युवक के लिए नकली नियुक्ति पत्र भी बनाकर दे दिया था पुलिस ने इस मामले में ठग पर अपराध दर्ज कर लिया है।

 

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गांधीनगर के मुक्तिपारा में रहने वाले सचिन जायसवाल ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि मई 2022 में उसकी मुलाकात शीतला वार्ड निवासी संकल्प तिवारी नामक युवक से हुई थी, संकल्प तिवारी उप पंजीयक सहकारी समिति सरगुजा में सहकारी निरीक्षक के पद पर पदस्थ नितेश कश्यप के साथ घुमता था तथा संकल्प स्वयं को भी सहकारी निरीक्षक ही बताया जाता था। संकल्प तिवारी ने सचिन को विश्वास दिलाया की वह भी सहकारी विभाग में ही कार्यरत है, और उसकी पहचान उपर के बडे अधिकारियांे तक है तथा वह उसके भाई नितीन जायसवाल की नियुक्ति सहकारी निरीक्षक के पद पर करा सकता है परन्तु इसके लिए उसने 4 लाख रूपये की मांग की।

भाई की नौकरी के लिए इस ठग के झांसे मंे आकर सचिन ने उसे 1 लाख 55 हजार रूपये नगद व 81 हजार रूपये अपने मित्र नवनीत गुप्ता के एकाउंट से ऑनलाईन ट्रांसफर कराकर दे दिया। पैसे लेने के बाद उसने सचिन को 4 मार्च को एक आदेश पत्र दिया जिसमें उसके भाई नितिन जायसवाल के नाम पर पदभार ग्रहण करने का आदेश था परन्तु उक्त आदेश पत्र के संबंध मंे कुछ शंका होने पर जब सचिन ने उसके बारे मंे जानकारी जुटाई तो पता चला कि वह नियुक्ति पत्र पूरी तरह से कुटरचित व फर्जी है।

 

 

इसके बाद सचिन द्वारा इसकी जानकारी संकल्प तिवारी के माता-पिता को दी तो उन्होने पैसो की लालच में गलती करने की बात कही। संकल्प के माता-पिता द्वारा सचिन को पैसा वापस करने का विश्वास दिलाया गया और उससे कुछ मोहलत मांगी गई परन्तु फिर वे उसे आज-कल कहके टालने लगे जिसपर सचिने ने मामले की शिकायत थाने में कर दी। सूचना पर पुलिस ने मामले में आरोपी संकल्प तिवारी के विरूद्ध चार सौ बीसी का अपराध दर्ज कर लिया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments