Sunday, November 24, 2024
Homeअंबिकापुरबालिकागृह एवं महिला स्वधार गृह मे आयोजित हुआ प्रशिक्षण सत्र का समापन...

बालिकागृह एवं महिला स्वधार गृह मे आयोजित हुआ प्रशिक्षण सत्र का समापन समारोह,100 से अधिक बालिकाओं व महिलाओं ने लिया परीक्षण का लाभ 

बालिकागृह एवं महिला स्वधार गृह मे आयोजित हुआ प्रशिक्षण सत्र का समापन समारोह,100 से अधिक बालिकाओं व महिलाओं ने लिया परीक्षण का लाभ

 

अंबिकापुर: शासन की महत्वाकांक्षी योजना हमर बेटी हमर मान के धरातल पर क्रियान्वयन हेतु पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज राम गोपाल गर्ग के सतत मार्गदर्शन मे पुलिस अधीक्षक सरगुजा भावना गुप्ता गुप्ता के निर्देशन मे सरगुजा पुलिस द्वारा हिम्मत कार्यक्रम का आयोजन कर बालिकाओं एवं महिलाओ को प्रशिक्षण देकर सशक्त करने के क्रम मे आज दिनांक को मणिपुर थाना अंतर्गत महिला स्वधार गृह एवं बालिकागृह मे चल रहे प्रशिक्षण सत्र का समापन कार्यक्रम आयोजित कर सत्र का समापन किया गया।

 

समापन समारोह के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला द्वारा अपने उदबोधन मे कहा गया कि हिम्मत कार्यक्रम पुलिस अधीक्षक सरगुजा के निर्देशन मे एक नयी पहल की गई हैं आप सभी की हिम्मत को निखारने का कार्य इस प्रशिक्षण के द्वारा सरगुजा पुलिस द्वारा किया जा रहा हैं, आप सभी के अन्दर प्रतिभा हैं आप किसी भी काम को करने कि ठान ले तो हर मुश्किल आसान होकर हर मुकाम हासिल किया जा सकता हैं, आपके आत्मविश्वास को बढ़ाना ही सरगुजा पुलिस का मुख्य उद्देश्य हैं आप सभी ने इस प्रशिक्षण के दौरान काफ़ी मेहनत किया हैं जो हम सभी को आज इस समापन समारोह मे आपकी हिम्मत प्रदर्शित भी हो रही हैं

 

कार्यक्रम के दौरान महिला स्वधार गृह एवं बालिकागृह के बालिकाओं एवं महिलाओ द्वारा मार्शल आर्ट एवं ताईक्वाँडो का प्रदर्शन कर प्रशिक्षण के उपयोगिता पर भी सार्थक चर्चा की गई, प्रशिक्षण सत्र के दौरान बालिकाओं एवं महिलाओ को शारीरिक प्रशिक्षण के साथ साथ विधिक ज्ञान, गुड टच बैड टच, साइबर सुरक्षा, पोक्सो एक्ट एवं अभिव्यक्ति ऐप की उपयोगी के बारे मे विस्तृत जानकारी देकर ऐप डाउनलोड करवाकर सुरक्षा सम्बन्धी जानकारी दी गई जिससे बालिकाएं एवं महिलाये स्वयं सुरक्षित होकर आस पास के छात्र छात्राओं के लिए भी मददगार बन सकने मे सक्षम हो सके।

 

इस समापन समारोह के दौरान नगर पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक शुभम तिवारी, महिला थाना प्रभारी दुर्गेश्वरी चौबे,थाना प्रभारी मणिपुर उप निरीक्षक प्रमोद पाण्डेय, बालिकागृह संचालिका मीरा शुक्ला, ब्रम्ह कुमारी से ममता दीदी,बाल संरक्षण अधिकारी ताजुद्दीन, मंजू पटेल बालिका गृह अधिक्षिका,कॉउंसलर रुचिका रीमा तिर्की, किरण मिंज, आरती कुजूर एवं महिला स्वधार गृह एवं बालिकागृह के स्टाप कार्यक्रम मे शामिल रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments