अंबिकापुर: अंबिकापुर न्यायालय परिसर में उस समय हड़कंप मच गया जब एक 45 साल का मुस्लिम व्यक्ति 21 साल के आदिवासी लड़की से निकाह करने के लिए एफिडेविट बनवाने कोर्ट पहुंचा था।और जैसे ही यह बात शहर में फैली वैसे ही हिन्दू संगठन के लोग कोर्ट परिसर के बाहर जमा हो गए और युवक को पुलिस के हवाले कर दिया।
दरअसल बताया जा रहा है कि कोंडागांव जिले के दो आदिवासी युवतियो को नौकरी दिलाने के नाम पर झांसा दे एक मुस्लिम लड़के ने अंबिकापुर बुलाया थाऔर अपना नाम राहुल बताया था कोंडा गांव से अंबिकापुर पहुंची युवतियो ने बताया कि युवक से फोन के माध्यम से कांटेक्ट हुआ था और युवक ने गुजरात में नौकरी दिलाने का वादा किया था जिस के झांसे में आकर दोनों युवतिया आज अंबिकापुर पहुंच गई और दोनों युवतियो को सफर में परेशानी ना हो इसलिए दुबलीकेट निकाह का एफिडेविट बनवाने की बात कहते हुए राजी कर लिया था और बताया जा रहा है कि युवक के द्वारा 4 माह पहले ही बलरामपुर रामानुजगंज जिले के रामानुजगंज से स्टांप पेपर खरीदी की गई थीऔर इस बात की जैसे ही शहर में सूचना फैली वैसे ही कई हिंदू संगठन के लोग न्यायालय परिसर के बाहर पहुंच गए और युवतियो से बात करने के बाद युवक को पुलिस के हवाले कर दिया है,, बरहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है।युवक के साथ साथ दोनों युवतियो को भी पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है, और पूछताछ के बाद अग्रिम कार्यवाही की बात कहीं जा रही है।