Monday, November 25, 2024
Homeअंबिकापुरपहली बारिश में ही 10 करोड़ के गोदाम निर्माण में भष्ट्राचार की...

पहली बारिश में ही 10 करोड़ के गोदाम निर्माण में भष्ट्राचार की खुली पोल,सैकड़ो बोरी चावल भींग कर हुए खराब

अंबिकापुर: विकास खंड बतौली के बेलकोटा में नव निर्मित छत्तीसगढ़ सिविल सप्लाई का गोदाम उद्घाटन से पहले से ही घटिया निर्माण और दोयम दर्जे के निर्माण सामग्री के उपयोग के लिए चर्चा का विषय बना हुआ था।22 जून को केबिनेट मंत्री अमरजीत भगत ने अपने जन्मदिन के दिन 20 लाख मीट्रिक टन के इस गोदाम का उद्घाटन किया।उद्घाटन के पहले से ही इस गोदाम के 6 कम्पार्टमेंट में लाखों मीट्रिक टन खाद्यान रखा गया था।बारिश होते ही इस गोदाम में हुए घटिया निर्माण की कलई खुल गई।सभी 6 गोदाम में बारिश का पानी तेज रफ्तार के साथ टपकता है।इससे सैकड़ो बोरा चावल अब तक भींग कर खराब हो गए हैं।

शुक्रवार को जब इस गोदाम में पहुंचे तब 200 बोरी भीगी चावल को खोल कर सुखाया गया था।और 100 बोरी भीगे चावल के बोरे रखे हुए थे।चावल और खाद्यान्न रखने वाले स्थान पर बड़े बड़े दरार हो गए हैं।कई जगह धंस गए हैं।निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर ध्यान नही रखा गया था।घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग किया गया है।इसके बारे में वरिष्ठ अधिकारियों को प्रबन्धक के द्वारा जानकारी दी गई परन्तु कोई कार्यवाही नही हुई।

अविनाश टण्डन,प्रबन्धक– गोदाम में पानी बरसता है।इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को फोन और व्हाट्सएप के माध्यम से दी गई है।कुछ बोर भीगे हुए हैं उन्हें सूखाया जा रहा है।जहाँ चावल रखे जाते हैं वह फर्श कई जगह से धंस गई है और बड़े बड़े दरार आ गए हैं इसे भी बताया गया है।अभी सुधार नही हुआ है।

रवि सक्सेना सब इंजीनियर ने कहा कि पानी टपकने की और फर्श में दरार और धंसने की जानकारी मुझे है।ठेकेदार को 3 वर्ष तक मेन्टेनेन्स करना है।कराया जाएगा।चावल खराब होगी तब विभाग की जिम्मेदारी बनती है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments