Sunday, November 24, 2024
Homeछत्तीसगढ़मनगढ़त आरोपों से बाहर निकले विपक्ष : मंत्री अमरजीत भगत* ...

मनगढ़त आरोपों से बाहर निकले विपक्ष : मंत्री अमरजीत भगत* *जानिए खाद्यान मामले में अनियमितता के आरोपो पर सदन में डॉक्टर रमन सिंह के सवालों के जवाब में अमरजीत भगत ने क्या कहा*

रायपुर – विधानसभा में गुरुवार को खाद्यान्न योजना में अनियमितता का मामला उठा जिसके जवाब में खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने – कहा कि आज पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमनसिंह द्वारा विधानसभा में पूछे गये प्रश्न क्रमांक 354 का जवाब देते हुए खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने विधानसभा में बताया कि राज्य शासन को बदनाम करने के लिए मनगढंत आरोप लगाया गया है। डॉ रमन सिंह द्वारा प्रेषित पत्र के पूर्व में केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल, खाद्य और सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले मंत्रालय को दो पत्र लिखे उसमें दिनांक 12.04.2023 को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना अंतर्गत माह अप्रैल 2020 से दिसंबर 2022 तक कुल 33 माह के हिसाब से केन्द्र सरकार द्वारा राज्य सरकार को 38 लाख टन चावल का आबंटन देना बताया जबकि केन्द्र सरकार से 28 माह के लिए 28.10 लाख टन चावल का आवंटन प्राप्त हुआ है। डॉ. रमन सिंह द्वारा प्रेषित पत्र पर केन्द्र द्वारा जांच में भी असत्य पाया गया है, और इस तरह से आरोप पूरी तरह मिथ्या / मनगढंत व राजनीति से प्रेरित साबित होता है।

भाजपाई भूपेश सरकार की बढ़ती लोकप्रियता के कारण सहमी हुई हैं, इसलिए बेबुनियाद आरोप लगा रही हैं, हमने सारे आरोपों के जवाब दे दिए हैं, आरोप सारे निराधार हैं, केंद्रीय एजेंसी को भी जांच में कुछ नही मिला।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments