Sunday, November 24, 2024
HomeअंबिकापुरAction: दो शराबी शिक्षक निलंबित व दो महिला शिक्षक का रुका वेतन

Action: दो शराबी शिक्षक निलंबित व दो महिला शिक्षक का रुका वेतन

अंबिकापुर: शराब के नशे में धुत होकर स्कुल पहुँचे शिक्षकों पर गिरी गांज।प्राथमिक शाला चौरापारा में पदस्थ प्रधान पाठक नारसिंह मरकाम और प्राथमिक शाला सालकापारा में पदस्थ सहायक शिक्षक सुनील कुजूर निलंबित हुए।दो शराबी शिक्षकों को किया निलंबित,दोनों शिक्षक हैं आदतन शराबी है व बिना जानकारी स्कुल में अनुपस्थित दो महिला शिक्षक का जुलाई महीने का वेतन रुका ।शासकीय हाई स्कुल सोनतराई में अरुणा मशीह और सरिता खलखो पाई गईं थीं अनुपस्थित उदयपुर ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी ने किया था स्कूलों का औचक निरीक्षण।जिला शिक्षा अधिकारी ने कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिए।

जिला शिक्षा अधिकारी डॉ० संजय गुहे ने बताया कि विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी उदयपुर शरविकांत यादव द्वारा विद्यालयों के निरीक्षण उपरांत निरीक्षण प्रतिवेदन कार्यालय में उपलब्ध कराया था। जिसमें प्रा०शा० धौरापारा में पदस्थ प्रधान पाठक नारसिंह मरकाम तथा प्रा०शा० सलकापारा में पदस्थ सहा०शि०एल०बी० सुनील कुजूर आदतन शराब का सेवन का विद्यालय आने एवं अध्ययन-अध्यापन नहीं कराने का उल्लेख किया गया था। निरीक्षण दिवस को भी इन दोनो शिक्षक शराब का सेवन कर विद्यालय आये थे। जिनपर कार्यवाही करते हुए प्रथम दृष्टया कदाचार के दोषी पाये जाने के फलस्वरूप निलंबित कर दिया गया है। वहीं शास०हाई स्कूल सोनतराई के निरीक्षण में अरूणा मसीह व्याख्यात एल.बी. (प्रभारी प्राचार्य) तथा सरिता खलखो व्याख्याता एल. बी. अनुपस्थित पाये जाने के कारण माह जुलाई 2023 का वेतन अवरूद्ध कर दिया गया है।

जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा ने समस्त प्राचार्यों एवं प्रधान पाठकों को निर्देशित किया है कि निर्धारित समयानुसार विद्यालय का संचालन करना सुनिश्चित करेंगे। निरीक्षण में लापरवाही पाये जाने पर कठोर दण्डात्मक कार्यवाही की जावेगी। सभी अधिकारियों को सतत् निरीक्षण किये जाने का निर्देश दिया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments