Sunday, November 24, 2024
Homeअंबिकापुरदेश में सभी जगह "डबल इंजन" की सरकार से "ट्रबल" बना...

देश में सभी जगह “डबल इंजन” की सरकार से “ट्रबल” बना हुआ है

अंबिकापुर:- एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव हिमांशु जायसवाल ने विज्ञप्ति जारी कर मणिपुर के घटना के बारे में कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री सिर्फ चुनावी राजनीति से देश चलाना चाहते हैं, मणिपुर की घटना मानवता की आत्मा को झकझोर देने वाली घटना है।
देश के प्रधान के रूप में जब ऐसी घटना पर एक मजबूत स्टैंड लेना चाहिए तब भी प्रधानमंत्री जी को चुनाव प्रचार दिखाई दे रहा है। यह बहुत दुर्भाग्यजनक है।इस कृत्य से हमारी बहने डरी हुई है इस तरह के कृत्य बर्दास्त योग्य नहीं है तीन महीने से मणिपुर जल रहा है और वहा मोदी जी चुनाव प्रचार में व्यस्त है मणिपुर में
कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुका है मुख्यमंत्री ने जिस संविधान की शपथ लेके जनता के लिए काम करना था पर वो विफल रहे इस विफलता से उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए । हिमांशु जायसवाल ने आगे कहा की देश में जहा भी मोदी जी ने जुमला देकर डबल इंजन की सरकार बनाई है उन सभी राज्यों में ट्रबल बना हुआ है हरियाणा में डबल इंजन की सरकार है वहा पर 25 लाख से अधिक युवा बेरोजगार है कल हमारी छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी शैलजा जी ने भी इस के लिए आवाज उठाई की वहा के युवा हताश परेशान है और बेरोजगारी से वो गलत रास्ते में जाने पर मजबूर है पर सरकार को इस और ध्यान नहीं । मोदी जी छत्तीसगढ़ को बदनाम करने का कुत्सित प्रयास करके मणिपुर की घटना को छुपाना चाह रहे है ।उनके इस प्रयास को छत्तीसगढ़ की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी। छत्तीसगढ़ में किसान, युवा, छात्र सभी के लिए सरकार जिम्मेदारी से कार्य के रही महिला सशक्तिकरण में छत्तीसगढ़ देश में अव्वल होने जा रहा है था बेरोजगारी दर देश से सबसे कम है वही दूसरी ओर हरियाणा में बेरोजगारी तीन गुना बढ़कर 9 प्रतिशत है यह बताती है कि डबल इंजन फेल हो चुका है डबल इंजन मतलब डबल स्पीड से बेरोजगारी, लूट , भ्रष्टाचार और महिला उत्पीडन का मामला आ रहा है। इस सरकार को निश्चित ही आने वाले चुनाव में जनता सबक सिखाएगी जनता जुमला vs हकीकत को लेकर इस बार मतदान करेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments