अंबिकापुर: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के मैनपाट विकासखंड में हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है। हाथी दिन में जंगल तो रात होते ही गांव में पहुंच रहे हैं। जिसे फसल और घरों को नुकसान पहुंचा रहे है। जिससे ग्रामीणों में दहशत है। यह मामला मेनपाट वनपरीक्षेत्र का है।
दरअसल आपको बता दे कि मैनपाट के तराई क्षेत्र में 12 हाथियों का दल डेरा जमाए हुआ है। जिससे हाथियों से करीब आधार दर्जन गांव प्रभावित है। दिन में हाथी जंगल में तो रहते हैं लेकिन शाम होते ही गांव की ओर आ जाते हैं जिससे धाम सहित हरी सब्जियों को नुकसान पहुंचाते हैं। हाथियों का दल कल बीती रात ग्राम कंड़राजा , नदाईडांड पहुंचे थे। जिससे ग्रामीणों में दहशत में हैं। ग्रामीण अपना घर छोड़ स्कूल आंगनबाड़ी का सहारा लेने को मजबूर हैं। वन विभाग की टीम अलर्ट है जो हाथों से ग्रामीणों को दूर रहने की अपील की जा रही है।