भिलाई: कड़कड़ाती हाड़ कंपाने वाली ठंड इन दिनों पूरे देश मे पड़ रही है, लोग ठंड से बचने तमाम तरह के उपाय कर रहे है, छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में टाइगर को बहुत ठंड लग रही है ठंड भी इतनी की अब टाइगर ठंड के मारे दहाड़ भी नही पा रहे है, आखिर कहा टाइगर को इतनी ठंड लग रही है देखिए दुर्ग से आई इस खास खबर में पिछले 10 दिनों से जोरदार कपकपाने वाली ठंड पड़ रही है ठंड से इंसान के साथ जानवर भी परेशान है, एशिया के सबसे बड़े स्टील प्लांट भिलाई स्टील प्लांट के अधीनस्थ मैत्री बाग में शेरो और जानवरों को ठंड से बचाने के लिए तमाम उपाय किए जा रहे हैं।
दुर्ग में मौसमी पारा इन दिनों 5 डिग्री तक जा पहुचा है, ठंड इतनी की जंगल के राजा को भी ठंड लगने लगी है जी हां सही सुन रहे है आप जंगल का राजा शेर भी ठंड में इन दिनों सिकुड़ गया है,ठंड को देखते हुए भिलाई के में भी जानवरो के लिए अलाव की व्यवस्था की गई है। भिलाई के मैत्री बाग के जु में सैकड़ो जानवर है जिसमे वाइट टाइगर सबसे महत्वपूर्ण है। वर्तमान में 6 वाइट टाइगर शेर इस बाग की शोभा बढ़ा रहे है, तो वही सर्दियों के मौसम में शेरो को परेशानी न हो इसका भी खास ख्याल रखा जा रहा है, शेरो के पिंजरे के बाहर अंगेठी(अलाव) जलाया जा रहा है। जिससे उन्हें मौसम की मार ना झेलनी पड़े रोजाना हर आधे घंटे में अलाव जलाकर उन्हें राहत देने की कोशिश की जा रही है
ग़ौरतलब है ठंड के मौसम में शेरो को काफी तकलीफ होती है जिसे देखते हुए जू प्रबंधन द्वारा ये फैसला लिया गया है।