अंबिकापुर: अंबिकापुर नगर निगम में आज सामान्य सभा की बैठक की गई इस बैठक में निगम क्षेत्र के तमाम मुद्दों को लेकर के विपक्ष ने निगम सरकार को जमकर घेरा तो वहीं सत्ता पक्ष ने निगम क्षेत्र में हुए कई विकास कार्य कों गिनाया…
अंबिकापुर दरअसल नगर निगम के विकास कार्यों को लेकर सामान्य सभा की बैठक लगातार होती रही है.. इस बार सामान्य सभा में 20 बिंदुओं पर चर्चा की गई लेकिन इस बार 4 महीने बाद सामान्य सभा की बैठक की गई.. जिसको लेकर निगम नेता प्रतिपक्ष ने आपत्ति जताते हुए नगर निगम के विकास में बाधा कहा हैँ.. निगम के नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हर 2 महीने में सामान्य सभा की बैठक होनी चाहिए लेकिन नगर निगम के सत्ता पक्ष सामान्य सभा की बैठक में लेटलतीफी कर निगम के विकास को रोक रही है… नगर निगम क्षेत्र में बीते दिनों पानी की गंभीर समस्या बनी हुई थी .. बाकी डैम में पानी नहीं होने की वजह से नगर निगम क्षेत्र में एक पाली में पानी की सप्लाई की जा रही थी. जिसको नेता प्रतिपक्ष ने सामान्य सभा में गंभीर समस्या बताया वही इस समस्या को 20 वे नंबर पर रखे जाने पर नाराजगी जताई है.. इधर महापौर ने कहा कि शहर के हितों में जो निर्णय लेने थे उन्हें सब मुद्दों को सामान्य सभा में रखा गया है.. निगम क्षेत्र में विकास के कई कार्य किया जा रहा हैँ..जिसमें सड़क डामरीकरण, स्वच्छता, वहीं जिन ठेकेदारों ने निर्माण कार्य को बंद कर दिए थे.. उनको भी समय वृद्धि बढ़ा कर काम को पूरा कराया जा रहा है…वही कहा पेयजल समस्या कों 20 नंबर पर रखने पर उसका महत्व कम नही हैँ