अंबिकापुर: स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी स्कूल सोहगा मे ‘हिन्दी दिवस’ बड़ी धूमधाम से मनाया गया । शाला मे विविध आयोजनों तथा प्रतियोगिताओं के माध्यम से इस दिवस को मनाया गया।
हिन्दी दिवस के अवसर पर सर्वप्रथम विद्यार्थियों को इस दिवस के इतिहास तथा महत्ता के विषय मे बताया गया, विद्यालय की प्राचार्या लीना थॉमस ने बताया की हिन्दी हमारी मातृभाषा है, जिसका प्रसार हमेशा होता रहेगा , हिन्दी एक ऐसी धारा है जो सदेव बहती रहेगी , हिन्दी से ही हमारी पहचान है, हमारे देश को वैश्विक पटल पर सबसे ऊंचा स्थान हमारी भाषा और हमारी संस्कृति के कारण ही मिलता रहा है । हिन्दी दिवस के इस अवसर पर शाला परिसर मे कक्षा 6 वी से 12 वीं तक के विद्यार्थियों के लिए भाषण , निबंध तथा वाद विवाद, कविता पाठन जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया ।
इस प्रतियोगिता के पश्चात हिन्दी भाषा के विकास को लेकर गोष्ठी का आयोजन भी किया गया , जिसमे छात्रों तथा शिक्षकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और हिन्दी भाषा के विकास पर अपने विचार प्रस्तुत किए । भाषाई विकास के साथ अपने जीवन मे हिन्दी की उपयोगिता किस तरह से बेहतर की जा सके इस विषय पर भी चर्चा हुई । इस अवसर पर शाला के समस्त शिक्षक तथा कर्मचारी उपस्थित थे ।