अंबिकापुर: सरगुजा जिले के सीतापुर थाना पुलिस ने साइबर फ्रॉड ठगी करने वाले दो आरोपियों को कल्याणपुरी नई दिल्ली से गिरफ्तार किया है।वही आरोपियों के पास से 2 लाख 60 हजार रूपये से अधिक की रकम सहित अपराध में इस्तेमाल दो मोबाइल फोन जप्त किया है.।
सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम सोनतराई के रहने वाले 55 वर्षीय हिरल मिंज ने सीतापुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई की.. अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसे जमा किये बीमा पालिसी की रकम को वापस दिलाने के नाम पर प्रोसेसिंग फीस बात कर कई किस्तों में ढाई लाख से अधिक की रकम कई खातों में जमा करा लिया दरअसल हिरल मिंज ने बीमा पॉलिसी कराई थी। कुछ साल बीमा पालिसी की किस्त जमा करने के बाद छोड़ दिया था ।अज्ञात व्यक्तियों ने अपने आप को आईआरडीए का मैनेजर बताते हुए बुजुर्ग हिरल मिंज को बीमा पॉलिसी रुपये वापस होने की बात बताई।हिरल मिंज आरोपियों के झांसे में आ गया और प्रोसेसिंग फीस के नाम पर कई किस्तों में लाखों रुपए आरोपियों के बताए हुए कई खाता नंबर पर जमा कर दिया। इसके बाद ना तो बीमा पॉलिसी की रकम वापस हुई और नहीं जमा किए रुपय। ठगी के एहसास होने पर पीड़ित ने सीतापुर थाना में शिकायत दर्ज कराई वहीं सीतापुर और साइबर पुलिस ने मिलकर ठगी करने वाले दोनों आरोपियों को कल्याणपुरी नई दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया हैं. और ठगी की गई रकम बरामद कर ली। मामले में दोनों आरोपी सागर और पवन के खिलाफ धोखाधड़ी के मामला दर्ज करते हुए जेल भेज दिया है