अंबिकापुर के मल्टीपरपज स्कूल में अंतरिक्ष ज्ञान अभियान के तहत एक संस्था द्वारा एस्ट्रोनॉट बनने के तौर तरीकों के बारे में बता रही है.
जिससे कि इस क्षेत्र के बच्चे भी अपनी सहभागिता अंतरिक्ष में दिखा सके. दरसअल Igniting Dreams of Young Minds Foundation संस्था द्वारा छत्तीसगढ़ में अंतरिक्ष ज्ञान अभियान के तहत स्कूल के बच्चों को अंतरिक्ष के बारे में बताने के साथ ही एस्ट्रोनॉट बनने के लिए किन-किन बातों को ध्यान में रखकर पढ़ाई की जा सकती है. इन सभी बातों को अंबिकापुर के मल्टीपरपज स्कूल के छात्र-छात्राओं को बताया गया.
इस संस्था का मुख्य उद्देश्य यह रहा की रॉकेट बनाने से लेकर अंतरिक्ष तक पहुंचाने की प्रक्रिया को बताया गया. इधर स्कूल के छात्र-छात्राओं ने भी बखूबी अंतरिक्ष में सैटेलाइट और रॉकेट के बारे में समझा और अपनी जिज्ञासा को जागते हुए एस्ट्रोनॉट बनने की इच्छा भी जाहिर करते हुए नजर आए।